उत्तराखण्ड की जैविक गहत ( कुलथी ) दाल , जिसे अंग्रेजी में हार्स ग्राम के नाम से जाना जाता है। ये उत्तराखण्ड के अतिरिक्त दक्षिण भारत में भी उगाई जाती है ,इसका रंग गहरा भूरा होता है और देखने में मसूर की दाल की तरह लगती है।
इस दाल का वैज्ञानिक नाम मैक्रोटिलोमा यूनिफ्लोरम (Macrotyloma uniflorum) है। यह औषधिये रूप में बेहद फायदेमंद मानी जाती है।
गहत ( कुलथी ) के फायदे
1. पथरी के लिए
गहत ( कुलथी ) का सबसे बड़ा फायदा पथरी के लिये माना जाता है ,यानी किडनी स्टोन के लिए, पथरी के लिए गहत ( कुलथी ) का इस्तेमाल लंबे समय से किया जा रहा है। इसे किडनी स्टोन का इलाज करने के लिए पारंपरिक और वैकल्पिक दवा का दर्जा प्राप्त है।
गहत ( कुलथी ) एंटीऑक्सीडेंट और शरीर से गंदगी बाहर निकाले वाले गुणों से समृद्ध होती है, जो किडनी से पथरी को बाहर निकालने में मदद करती है।
गहत ( कुलथी ) दाल कारगर मूत्रवर्धक (पेशाब को बढ़ावा देने वाला) के रूप में काम करती है, जो पेशाब के रास्ते किडनी स्टोन को निकालने का काम करती है।
2. मधुमेह
डायबिटीज में गहत ( कुलथी ) के फायदे देखे जा सकते हैं। गहत ( कुल्थी ) में एंटीऑक्सीडेंट गुणों से समृद्ध होती है, जो मधुमेह के जोखिम को कम करने में मददगार होती है। वैज्ञानिकों का मानना है कि कुलथी टाइप 2 डायबिटीज पर भी सकारात्मक प्रभाव छोड़ती है, इसके अलावा, कुलथी दाल रेजिस्टेंस स्टॉर्च से भी समृद्ध होती है। यह कार्बोहाइड्रेट के पाचन को धीमा करके और इंसुलिन रेजिस्टेंस को कम करके पोस्टपेंडिअल हाइपरग्लाइसेमिया (भोजन के बाद ब्लड शुगर की अधिकता) को कम कर सकती है। इससे मधुमेह के मरीजों को फायदा होता है।
3. वजन घटाने के लिए
वजन घटाने के लिए भी गहत ( कुलथी ) दाल खाने के फायदे देखे जा सकते हैं। यह दाल फाइबर तत्वों से समृद्ध होती है, जो शरीर का वजन नियंत्रित करने का काम करती है। रिपोर्ट के अनुसार, फाइबर युक्त खाद्य पदार्थ मोटापे के बढ़ते स्तर को घटाने का काम करते हैं , इसमें मौजूद स्टार्च का पाचन बहुत धीमे होता है, इसलिए जल्दी भूख नहीं लगती है। साथ ही कुलथी फैट बर्निंग एजेंट की तरह भी काम कर सकती है। वजन घटाने के लिए कुलथी दाल के सूप का सेवन किया जा सकता है।
4. कोलेस्ट्रॉल
कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने के लिए भी गहत ( कुलथी ) दाल का सेवन किया जा सकता है। दरअसल, गहत ( कुलथी ) दाल एलडीएल यानी खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने और एचडीएल यानी अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने का काम कर सकती है। इसके अलावा ये प्रोटीन से समृद्ध होती है और प्रोटीन हाइपोकोलेस्ट्रोलेमिक (hypocholesterolemic) प्रभाव को रोकने का काम कर सकता है। हाइपोकोलेस्ट्रोलेमिक वो स्थिति है, जिसके अंतर्गत रक्त में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा पहले से ही कम रहती है। इसके अलावा गहत ( कुलथी ) की दाल फाइबर जैसे पोषक तत्वों से भी समृद्ध होती है, जो एलडीएल यानी खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने में अहम भूमिका निभाता है।
5. डायरिया
डायरिया जैसी स्थिति से निपटने के लिए गहत ( कुलथी ) के लाभ देखे जा सकते हैं , इस दाल में फ्लेवोनॉयड जैसे तत्वों से भरपूर होती है, जिस कारण यह एंटी-डायरिया के रूप में काम करती है। इसके अलावा इस दाल में मौजूद फाइबर अहम भूमिका निभाता है। फाइबर पेट से जुड़ी समस्याओं के लिए एक जरूरी पोषक तत्व है, जो डायरिया से निजात दिलाने में मदद करता है।
6. अल्सर
अलसर मामले में भी गहत ( कुलथी ) दाल में मौजूद फ्लेवोनॉयड की भूमिका देखी जा सकती है। फ्लेवोनॉयड कारगर एंटी-अल्सर की तरह काम करता है। यह अल्सर से उबरने में मदद करता है , साथ ही अल्सर जैसी स्थितियों में भी फाइबर अहम भूमिका निभा सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन पेट के अल्सर से पीड़ित मरीजों को फाइबर युक्त आहार खाने की सलाह देता है। फाइबर पेट की सूजन और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट में होने वाले दर्द को कम कर पेट के अल्सर के लिए लाभदायक होता है।
7. सर्दी और बुखार
सर्दी और बुखार जैसी शारीरिक समस्याओं से निपटने के लिए भी गहत ( कुलथी ) की दाल के फायदे देखे जा सकते हैं। बुखार और सर्दी के लिए इस दाल का प्रयोग पारंपरिक दवाई के रूप में सदियों से किया जा रहा है। गहत ( कुलथी ) दाल न सिर्फ सर्दी-बुखार से निजात दिलाने का काम करती है, बल्कि गले के संक्रमण को दूर करने का काम भी करती है , एक रिपोर्ट के अनुसार गहत ( कुलथी ) की दाल का पानी सर्दी- खाँसीस से छुटकारा दिलाता है ,क्योकिं गहत ( कुलथी ) दाल की तासीर गर्म होती है, इसलिए खासतौर से सर्दियों में इसका सेवन ज्यादा किया जाता है।
8. अनियमित माहवारी
अनियमित महावारी महिलाओं में आम समस्या है। इसमें पीरियड्स आने का समयांतराल बिगड़ जाता है या पीरियड्स बहुत देर से आते हैं और असामान्य रक्तस्राव से भी महिला को गुजरना पड़ता है। यहाँ गहत (कुलथी ) दाल के फायदे देखे जा सकते हैं।
9. कब्ज
कब्ज जैसी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए गहत ( कुलथी ) का सेवन किया जाता है। क्योकिं गहत ( कुलथी )की दाल फाइबर से समृद्ध होती है, जो कब्ज से निजात दिलाने का काम करती है ,फाइबर स्टूल को मुलायम बनाता है और मल त्याग की प्रक्रिया को आसान बनाता है।
10. पाचन के लिए
पेट के लिए जरूरी पोषक तत्वों में फाइबर प्रमुख है, जो पाचन क्रिया को सुचारू बनाने के साथ-साथ कब्ज जैसी दिक्कतों से भी छुटकारा दिला सकता है। स्वस्थ पाचन के लिए गहत ( कुलथी ) दाल का सेवन कर सकते हैं।
11. त्वचा के लिए
त्वचा के लिए गहत ( कुलथी ) दाल के बहुत लाभदायक है, एक शोध के अनुसार, इस दाल को पीसकर प्रयोग में लाने से चकत्तों और फोड़ों से छुटकारा पाया जा सकता है ,इसके अलावा गहत ( कुलथी ) दाल में फ्लेवोनॉयड पाया जाता है, जो त्वचा को सूर्य की हानिकारक पैराबैंगनी किरणों से बचाने का काम करता है।
गहत ( कुलथी ) दाल के पौष्टिक तत्व
पोषक तत्व मात्रा प्रति ग्राम
ऊर्जा 321 kacl
जल 12g
प्रोटीन 22g
फैट 0g
मिनरल्स 3g
फाइबर 5g
कैल्शियम 287mg
आयरन 7mg
कार्बोहाइड्रेट 57g
फास्फोरस 311g
गहत ( कुलथी ) दाल का उपयोग
इसे आम दाल की तरह बनाकर खा सकते हैं। इसके लिए आवश्यकतानुसार गहत ( कुलथी ) को रातभर पानी में भिगोकर रख दें और फिर अगले दिन बनाएं।
दक्षिण भारत में इसका इस्तेमाल रसम नामक खास व्यंजन बनाने के लिए किया जाता है।
गहत ( कुलथी ) को अंकुरित रूप में भी खा सकते हैं।
इसके अलावा, गहत ( कुलथी )की रोटियां बनाकर भी खा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले गहत ( कुलथी ) दाल को आटे की तरह पीसा जाता है। उसके बाद इसकी रोटियाँ बनाई जाती हैं।
गहत ( कुलथी ) की दाल का इस्तेमाल कर लड्डू भी बनाए जा सकते हैं।
ये लेख आपको कैसा लगा इस पर अपनी राय जरूर दें, साथ ही इसे शेयर कर दें।
English version
Horse gram
The organic gahat (horse gram ) of Uttarakhand, which is known as Horse gram in English. Apart from Uttarakhand, it is also grown in South India, it is dark brown in color and looks like lentils.
The scientific name of this lentil is Macrotyloma uniflorum. It is considered very beneficial in medicine form.
Benefits of Gahat (horse gram )
1. For calculus
The biggest advantage of gahat (horse gram ) is believed to be for stone, that is, for kidney stone, gahat (horse gram ) has been used for stone for a long time. It has the status of traditional and alternative medicine to treat kidney stone.
Gahat ( horse gram ) is enriched with antioxidants and extracting dirt from the body, which helps in removing the stones from the kidney.
Gahat ( horse gram ) dal works as an effective diuretic (promotes urination), which works to remove kidney stone through urination.
2. Diabetes
Benefits of Gahat ( horse gram ) can be seen in diabetes. Gahat ( horse gram ) has rich antioxidant properties, which helps in reducing the risk of diabetes. Scientists believe that horse gram has a positive effect on type 2 diabetes, besides, horse gram is also rich in pulse resistance starch. It can reduce postprandial hyperglycemia (excess blood sugar after meals) by slowing down digestion of carbohydrates and reducing insulin resistance. This benefits diabetic patients.
3. For Weight Loss
Benefits of eating gahat (horse gram ) lentils can also be seen for weight loss. This lentil is rich in fiber elements, which works to control body weight. According to the report, fiber-rich foods reduce the level of obesity, digestion of the starch present in it is very slow, so there is no early appetite. Horse gram can also act as a fat burning agent. Horse gram lentil soup can be consumed for weight loss.
4. Cholesterol
Gahat ( horse gram ) dal can also be consumed to control cholesterol. Actually, gahat ( horse gram ) dal can work to reduce LDL i.e. bad cholesterol and HDL i.e. good cholesterol. In addition, it is rich in protein and the protein may act to prevent hypocholesterolemic effect. Hypocholesterolemic is a condition in which the amount of cholesterol in the blood is already low. Apart from this, the pulses of gahat ( horse gram ) are also rich in nutrients like fiber, which plays an important role in reducing LDL i.e. bad cholesterol.
5. Diarrhea
The benefits of gahat ( horse gram ) can be seen to deal with the condition like diarrhea, this pulse is rich in elements like flavonoid, due to which it acts as an anti-diarrhea. Apart from this, the fiber present in this pulse plays an important role. Fiber is an essential nutrient for stomach problems, which helps in relieving diarrhea.
6. Ulcers
The role of flavonoids present in gahat ( horse gram ) lentils can also be seen in Alsar case. Flavonoid acts as an effective anti-ulcer. It helps to recover from ulcers, as well as fiber can play an important role in conditions such as ulcers. The World Health Organization advises patients suffering from stomach ulcers to eat a fiber-rich diet. Fiber is beneficial for stomach ulcers by reducing abdominal swelling and pain in the gastrointestinal tract.
7. cold and fever
The benefits of gahat ( horse gram ) lentils can also be seen to deal with physical problems like cold and fever. This pulse has been used as a traditional medicine for fever and cold for centuries. Gahat ( horse gram ) lentil not only works to get rid of cold-fever, but also works to remove throat infection, according to a report, water of Gahat ( horse gram ) lentils relieves cold-cough. , Because the gahat ( horse gram ) pulse is hot, so it is consumed more especially in winter.
8. Irregular menstruation
Irregular menstruation is a common problem in women. In this, the time period of getting periods is worsened or periods come too late and the woman has to go through abnormal bleeding. Here the benefits of gahat ( horse gram ) lentils can be seen.
9. Constipation
Gahat ( horse gram ) is consumed to get rid of problems like constipation. Because lentils of gahat ( horse gram ) are rich in fiber, which helps in relieving constipation, softens the fiber stool and makes the bowel movement easier.
10. For Digestion
Fiber is important among the nutrients needed for the stomach, which can smooth digestion as well as relieve problems like constipation. Gahat ( horse gram ) can be consumed for healthy digestion.
11. For the skin
Gahat ( horse gram ) lentils are very beneficial for the skin, according to a research, grinding this dal and using it can get rid of rashes and boils, in addition, flavonoid is found in gahat ( horse gram ) lentils, which Works to protect the skin from the harmful ultraviolet rays of the sun.
Nutritious elements of gahat ( horse gram ) lentils
Nutrient Amount Per Gram
Energy 321 kacl
Water 12g
Protein 22g
Fat 0g
Minerals 3g
Fiber 5g
Calcium 287mg
Iron 7mg
Carbohydrate 57g
Phosphorus 311g
Use of Gahat ( horse gram ) lentils
It can be eaten like common dal. For this, soak the gahat ( horse gram ) in water overnight as required and then prepare it the next day.
In South India it is used to make a special dish called Rasam.
Horse gram can also be eaten in sprouts.
Apart from this, one can also eat horse gram bread. For this, horse gram dal is firstly ground like flour. After that its rotis are made.
Laddus can also be made using horse gram's lentils.
Please give your opinion on how this article was liked by you, as well as share it.