Sunday, December 6, 2020

Nettle - बिच्छु बूटी

उत्तराखण्ड राज्य के पहाड़ी इलाकों में एक पौधा मिलता है, जिसे छूने लेने से बिच्छु काटने का सा दर्द होता है।

स्थानीय भाषा में इसे सिन, सिसोण या कन्डाली बोला जाता है ओर हिंदी भाषी लोग इसे बिच्छु बूटी के नाम से जानते हैं।

ये काफी कमाल का पौधा है ,इसके नाम से जो वाकिफ़ हैं उनके शरीर मे रोंगटे जरूर खड़े हो जाते हैं खासतौर पर उनके, जिन्हें कभी ना कभी ये लगा है,क्योकिं इसके लगते ही की बिच्छु के काटने जैसा दर्द होने लगता है। 

वनस्पति विज्ञान की भाषा में इस पौधे को Urtica Deoica के नाम से जाना जाता है और यह Urticacae प्रजाति का पौधा है। 

भारत में कहीं भी Nettle की खेती नही की जाती है ,यह बंजर जमीन या खेतों के किनारे रास्तों में स्वतः ही पैदा हो जाता है।
अगर इसकी व्ययसायिक खेती की बात करें तो भारत को छोड़ विश्वभर में इसकी खूब व्यावसायिक खेती की जाती है और इससे दवाईयाँ, चाय ईको फैब्रिक बनाया जाता है। और ये व्यवसायिक खेती अब से नही बल्कि वर्षो से की जाती है।
Nettle हमारे लिए बहुत लाभकारी पौधा है ,इसमें विटामिन A, C आयरन, मैग्नीज़, पोटैशियम, कैल्शियम अच्छी मात्रा में पाए जाते है। इसमें लगभग 16 एमिनो अम्ल भी पाए जाते है। 

Nettle का पौधा हृदय रोग, किडनी रोग, तथा UTI के उपचार में सहायक है। इसमें carboxylic acid व Formic Acid होता है जिस कारण इसका उपयोग कीटनाशक के रूप में भी किया जाता है। इसके छोटे छोटे काँटों में हिस्टामिन होता है जिस वजह से जब ये हमारे शरीर के संपर्क में आता है तो जिस जगह लगता है वहाँ पर बिच्छु के काटने जैसा दर्द देता है।

Nettle के पौधे में प्रति 100 ग्राम में वसा 5.2 ग्राम, प्रोटीन 28.5 ग्राम, कार्बोहाइड्रेट 47.4 ग्राम, कैल्शियम 113 ग्राम, तथा पोटैशियम 917.2 ग्राम तक पाये जाते हैं।

इसके ऊपरी भाग में 6 प्रकार के तत्व पाए जाते है इनमें हैं।
* Cafferic Acid

* Rutin
* Quercetin
* Hyperin
* Isoquercitin
* Beta-Sitosterol.

Nettle में विटामिन A, C व D के साथ प्रोटीन 21 से 23 प्रतिशत, फाइबर 9 से 21 प्रतिशत, कैरोटीन 50 माइक्रो ग्राम/ ग्राम, Ribolloflavin 4 माइक्रो ग्राम/ग्राम, विटामिन E 10 माइक्रो ग्राम/ग्राम तक पाये जाते हैं। 

द्वितीय विश्वयुद्ध के समय से ही यूरोप में nettle का उत्पादन किया जाता रहा है। खास तौर पर इसे फाइबर प्लांट के रूप में उगाया जाता रहा है। 

1940 में जर्मन और ऑस्ट्रिया में भी लगभग 500 हेक्टेयर भूमि में nettle का उत्पादन शुरू किया गया था। 

Nettle का यदि भारत में भी व्यवसायिक खेती के रूप में उत्पादन किया जाए तो अच्छे परिणाम मिलेंगे। क्योकिं इसका उपयोग सब्जी के अलावा, दवाइयों में फाइबर के रूप में विश्वभर में किया जा रहा है। 

प्रदेश में आर्थिकी के लिए बेहतर परिणाम हमें nettle से मिल सकते है। काफी आसानी से होने वाली nettle पर विश्व मे काफी कंपनी शोध संस्थानो के साथ मिलकर उच्च कोटि के nettle उत्पादन पर जोर दे रही है।

FinFlax Ltd ने Agriculture Research Centre of Finland, तथा Institute of Agri biotechnology, Austria, Institute of Applied Research, Germany, Institute of Plant Production and breeding Switzerland व कई और वैज्ञानिक शोध संस्थानों द्वारा Developing of cultivation methods, fiber processing, Mechanical fiber processing, production of knitted Clothes पर शोध कार्य किये गए है। 

Ramie सिल्क फाइबर कण्डली से ही तैयार किया गया है। यूरोप के देशों में nettle leafs को चाय के रूप में उपयोग liया 
जाता है। 

इसकी जडों का प्रयोग Benign Prostatic Hyperplasia के उपचार में किया जाता है। Healthy Prostate व Normal Urinary flow के लिए Nettle root कैप्सूल बाजार में उपलब्ध है। 

जर्मन कमीशन ने urinary इंफेक्शन के लिए nettle leaf की से उपचार के लिए मान्यता दी है।

विश्व में ईको फाइबर की माँग अब बढ़ रही है, इसी के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्राकृतिक फाइबर का लक्ष्य 2020 तक 74.65 बिलियन अमेरिकी डॉलर रखा गया है।

आपको यह जानकारी कैसी लगी अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें, आपकी प्रतिक्रियाएं ही लिखने का हौसला प्रदान करती हैं।

English version 

Nettle - Scorpion Boots
 A plant is found in the mountainous areas of Uttarakhand state, which touches the pain of scorpion bite.

 In the local language, it is called Sin, Sisson or Kandali and Hindi speaking people know it as Scorpion Booty.

 This is quite a wonderful plant, people who are aware of its name definitely get bumps in their body, especially those who have felt it at some time, because it seems like a scorpion bite.

 In botanical language this plant is known as Urtica Deoica and is a plant of Urticacae species.

 Nettle is not cultivated anywhere in India, it is produced automatically in the paths of barren land or along the fields.
 If we talk about its commercial cultivation, then except India, it is commercially cultivated all over the world and it makes medicines, tea, eco fabric.  And this commercial farming is not done from now on but for years.
 Nettle is a very beneficial plant for us, it contains good amount of Vitamin A, C iron, manganese, potassium, calcium.  It also contains about 16 amino acids.

 Nettle plant is helpful in the treatment of heart disease, kidney disease, and UTI.  It contains carboxylic acid and formic acid due to which it is also used as a pesticide.  

Its small thorns contain histamine, due to which when it comes in contact with our body, it causes a strange kind of irritation at the place where it appears.

 Nettle plant contains 5.2 grams of fat, protein 28.5 grams, carbohydrates 47.4 grams, calcium 113 grams, and potassium 917.2 grams per 100 grams.

 There are 6 types of elements found in its upper part.
 * Cafferic Acid
* Rutin
* Quercetin
* Hyperin
* Isoquercitin
* Beta-Sitosterol.

 Nettle contains 21 to 23 percent protein, 9 to 21 percent fiber, carotene 50 micro gram / gram, Ribolloflavin 4 micro gram / gram, vitamin E 10 micro gram / gram with vitamins A, C and D.

 Nettle has been produced in Europe since World War II.  In particular, it has been grown as a fiber plant.

 In 1940, nettle production was started in about 500 hectares of land in German and Austria as well.

 If nettle is produced as commercial farming in India too, you will get good results.  Because it is being used worldwide as a fiber in medicines other than vegetable.

 We can get better results for the economy in the state from the congregation.  Quite easily, the company is emphasizing on the production of high quality congregation in association with research institutes in the world.

 FinFlax Ltd has developed development of cultivation methods, fiber processing, mechanical fiber processing, by Agriculture Research Center of Finland, and Institute of Agri Biotechnology, Austria, Institute of Applied Research, Germany, Institute of Plant Production and breeding Switzerland and many more scientific research institutes.  Research work has been done on production of knitted clothes.

 Ramie is made from silk fiber cord itself.  In Europe, many of the nette tea are originally used.

 Its roots are used in the treatment of Benign Prostatic Hyperplasia.  Nettle root capsule is available in the market for Healthy Prostate and Normal Urinary flow.

 The German Commission has recognized treatment with nettle leaf for urinary infections.

 The demand for eco fiber in the world is increasing now, due to which the target of natural fiber in the international market has been set at US $ 74.65 billion by 2020.

 How did you like this information, give your feedback, your responses only provide the impetus to write.

किनोआ - Quinoa

किनोवा - QUINOA हममें से बहुत सारे लोगों ने किनोवा की खेती के बारे में ( QUINOA FARMING)  का नाम सुना होगा। बहुत से लोगों को शाय...