Tuesday, January 12, 2021

किनोआ - Quinoa

किनोवा - QUINOA
हममें से बहुत सारे लोगों ने किनोवा की खेती के बारे में ( QUINOA FARMING)  का नाम सुना होगा। बहुत से लोगों को शायद इसकी पहचान न हो।  दरअसल हम जिस अनाज की बात कर रहे हैं उसे कभी हमारे ही देश में गेहूं और चावल का स्थान हासिल था। किनोवा एक तरह का अनाज है। हममें से बहुत से लोगों के घरों में इसका नाम शायद अलग होगा लेकिन बता दें कि इसके पौधे बथुआ की तरह होते हैं। क्योंकि यह उसी प्रजाति का पौधा है। किनोवा क्या है और उसकी खेती कैसे की जाती है हम आपको बता रहे हैं इस लेख में……Organic food in hindi

किनोवा

किनोवा बथुआ प्रजाति का एक सदस्य है। जिसका वनस्पति नाम चिनोपोडियम किनोवा है। बता दें कि ग्रामीण क्षेत्र में शब्द के उच्चारण के कारण इसको किनोवा और केनेवा आदि के नाम से भी जाना जाता है। किनोवा की खेती मुख्य रूप से दक्षिणी अमेरिकी देशों में की जाती है जिसमें इंग्लैड, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, चाइना, बोलविया, पेरू आदि शामिल हैं। किनोवा की खेती को रबी सीजन के दौरान उगाया जाता है। इसका उपयोग गेहूं, चावल, सूजी की तरह किया जाता है।

खेत कैसे करें तैयार
Organic food
किनोवा की खेती के लिए खेत को अच्छी तरह से 2 से 3 बार जुताई कर मिट्टी को भुरभुरा बना लेना चाहिए। इसके लिए अंतिम जुताई से पहले खेत में 5.6 टन प्रति हेक्टेयर की दर से गोबर में खाद को मिला देना चाहिए। उसके बाद इस फसल के लिए उचित जल निकासी की व्यवस्था करनी चाहिए।

किनोवा की बुवाई

किनोवा की बुवाई अक्टूबर, फरवरी, मार्च और कई जगह पर जून-जुलाई के दौरान भी की जा सकती है। बता दें कि किनोवा का बीज काफी छोटा होता है। इसीलिए प्रति बीघा में 400 से 600 ग्राम पर्याप्त होता है। इसकी बुवाई कतारों में और सीधे रूप से बिखेर कर भी कर सकते हैं। इसका बीज खेत की मिट्टी में 1.5 सेमी से 2 सेमी तक गहरा लागाना चाहिए। जिस समय किनोवा के पौधे 5.6 इंच के हो जाए तब पौधे से पौधे के बीच की दूरी 10 से 14 इंच तक की बना लेनी चाहिए। खेती करते समय अतिरिक्त पौध को हटा देना चाहिए।

बुआई का समय
Organic food

किनोवा की बुआई का उपयुक्त समय 20 अक्टूबर से 15 नवंबर तक का है। खेत की दो से तीन बार जुताई कर मिट्टी को भुरभुरा बना लेना चाहिए। अंतिम जुताई के पहले खेत में 5.6 टन प्रति हेक्टेअर गोबर की खाद मिला देना चाहिए। जल निकासी की समुचित व्यवस्था के बीच किनोवा की बुआई कतार व बिखेर कर जी जाए। जब पौधे पांच से छह इंच के हो जाए तो पौध से पौध की दूरी 10 से 14 इंच बना लेनी चाहिए। एक एकड़ में एक किलो बीज का प्रयोग उत्तम रहता है।

सिंचाई

किनोवा को बहुत अधिक पानी की ज़रूरत नहीं होती लेकिन बुवाई के तुरंत बाद सिंचाई कर देना चाहिए। किनोवा के पौधे को बहुत ही कम सिंचाई और पानी की आवश्यकता होती है। फसल को लगाने से लेकर काटने तक केवल 3-4 बार पानी देना ही इसके लिए पर्याप्त रहता है। जब पौधे छोटे रहे तब खरपतवार को निकलवा देना चाहिए।quinoa in hindi


फसल की कटाई
किनोवा की फसल 100 दिनों में आसानी से तैयार हो जाती है। अच्छी विकसित फसल की ऊंचाई 4 से लेकर 6 फीट तक की होती है। इसको सरसों की तरह आसानी से थ्रेसर से काटकर निकाल सकते है। बीज को निकालने के बाद धूप की आवश्यकता भी होती है। इस फसल का उत्पादन प्रति बीघा 5 से 9 टन तक का होता है। किनोवा खून की कमी को दूर करने में सहायक होता है, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसका भाव 500 से 1000 रूपये किलो तक है।

HEALTH BENEFITS OF QUINOA in hindiकिनोवा के हेल्थ बेनिफिट

किनोवा प्रोटीन (protien) का शानदार सोर्स है। किनोवा (Quinoa) में Potessium ( पोटेशियम ) Iron ( आयरन ) Calcium (कैल्शियम) , Magnesium मैगनीशियम और Manganese मैंगनीज होता है। अगर आप वेजीटेरियन है तो इससे अच्छा आहार आपके लिये कोई नहीं।quinoa in hindi

इसके पत्ते को सलाद के तौर पर खाया जाता है। वैसे कभी किनोवा गरीबों का भोजन होता था लेकिन आज के दौर में यह अमीरों का खाना है। इसके पत्ते लाल सफेद और काले रंगों में पाए जाते है।

सुबह नाश्ते में किनोवा लेने से Wight Loss होता है । इसके पत्ते का सलाद खाने से भी वेट लॉ़स होता है।
Quinoa में फाइबर भ्रपूर होता है जो कोलेस्ट्रॉल ( Cholesterol ) को कम करने में मदद करता है ।
Quinoa खाने से दांत और हड्डियां मज़बूत होती हैं । यह ब्लड शुगर को मेंटेन रखता है।quinoa in hindi

स्वलिखित लेख

English version

quinoa in hindi

 QUINOA
 Many of us have heard the name of (QUINOA FARMING) about the cultivation of Kinova.  Many people may not recognize it.  Actually, the grain we are talking about once had the status of wheat and rice in our country.  quinoa is a kind of cereal.  It will probably be different in the homes of many of us, but let us know that its plants are like Bathua.  Because it is a plant of the same species.  What is quinoa and how it is cultivated, we are telling you in this article …… quinoa in hindi

 Quinoa
 Organic food
 Quinoa is a member of the Bathua species.  Whose botanical name is Chinopodium quinoa.  Explain that due to the pronunciation of the word in the rural area, it is also known as quinoa and Caneva etc.  Quinoa is cultivated mainly in South American countries including England, Canada, Australia, China, Bolivia, Peru etc.  Kinova cultivation is grown during the Rabi season.  It is used like wheat, rice, semolina.

 How to prepare the farm
 For the cultivation of quinoa, the soil should be plumped by plowing the field 2 to 3 times well.  For this, fertilizer should be added to cow dung at the rate of 5.6 tonnes per hectare before final plowing.  After that proper drainage should be arranged for this crop.

 Sowing of quinoa

 Quinoa can be sown in October, February, March and in many places during June-July as well.  Please tell that the seed of Kinova is very small.  That is why 400 to 600 grams per bigha is sufficient.  It can also be sown in queues and spread directly.  Its seeds should be planted 1.5 to 2 cm deep in the soil of the field.  At the time when the quinoa plant becomes 5.6 inches, the distance between the plant and the plant should be made from 10 to 14 inches.  Excess seedlings should be removed while farming.

 Sowing time
 quinoa in hindi

 The suitable sowing time of quinoa is from 20 October to 15 November.  The soil should be made brittle by plowing the field two to three times.  Before the final plowing, dung manure of 5.6 tonnes per hectare should be added to the field.  The sowing of the quinoa should be done by queuing and disseminating among the proper system of drainage.  When the plant is five to six inches, the distance from the plant to the plant should be made 10 to 14 inches.  Use of one kg of seed in one acre is good.

 Irrigation

 Quinoa does not require much water but should be irrigated immediately after sowing.  The quinoa plant requires very little irrigation and water.  Watering only 3-4 times from planting to harvesting is sufficient.  Weeds should be removed when the plant is small.

 Harvest

 The crop of quinoa is easily prepared in 100 days.  The height of a well-grown crop varies from 4 to 6 feet.  It can be cut easily with a thresher like mustard.  After extracting the seeds, sunlight is also required.  The production of this crop ranges from 5 to 9 tonnes per bigha.  Quinoa is helpful in relieving anemia, in the international market, its price ranges from 500 to 1000 rupees.

 HEALTH BENEFITS OF QUINOA in hindi

 Quinoa is an excellent source of protein.  Quinoa contains Potessium (Potassium) Iron (Iron) Calcium (Calcium), Magnesium Magnesium and Manganese Manganese.  If you are a vegetarian then no good diet for you.

 Its leaves are eaten as a salad.  Although quinova used to be the food of the poor, but today it is the food of the rich.  Its leaves are found in red, white and black colors.

 Taking quinoa in breakfast in the morning causes Wight Loss.  Eating salad of its leaves also causes weight loss.
 Quinoa contains fiber grafts which help in lowering cholesterol.
 Eating quinoa strengthens teeth and bones.  It maintains blood sugar.

 Holographic text

Saturday, January 9, 2021

भाँग के बीज की चटनी - Hemp seeds sauce

उत्तराखण्ड राज्य में कई प्रकार की चटनियाँ बनाई जाती है, जो काफी स्वादिष्ट होने के साथ साथ पौष्टिक भी होती है।
भाँग के बीजों की चटनी 
वैसे तो जैसे ही भाँग का नाम आता है, मन में उसके नशे का ख्याल आ जाता है, पर आश्चर्य की बात ये है की, भाँग के उस बीज में बिल्कुल भी नशा नही होता, जो भाँग के पौधे को जन्म देता है, भाँग के बीजों को अंग्रेजी में  hemp seed कहते हैं।

कैसे बनायें भाँग के बीजों की चटनी 
भाँग की चटनी बनाने के लिये सबसे पहले भाँग के बीज को साफ कर लें, फिर इसे जिस प्रकार जीरा इत्यादि सेकते हैं, ठीक उसी प्रकार हल्का रोस्ट कर लें, जब इसमें से हल्की सी खुशबू आने लगे, इसे उतार कर ठंडा होने के लिये रख दें।

जब तक बीज ठंडे हों, तब तक इसके साथ पिसने के लिये हरा धनिया को धो कर साफ कर ले, दो हरी मिर्च को बड़ा बड़ा काट ले, आधी चम्मच लाल मिर्च पाउडर, चुटकी भर हल्दी, स्वादानुसार नमक लेकर सारी सामग्रियों को सिलबट्टे या ग्राइडर में पीस लें, पिसी हुई चटनी को बाउल में निकाल कर ,उसमें एक नीबू का रस मिला लें, अगर नीबू ना हो तो अमचूर मिलाया जा सकता है।
इसे आप रोटी, पुलाव, खिचड़ी, या दाल के साथ भी खा सकते हैं।
 
न्युट्रिशन फैक्ट्स

57   कैलोरीज / चम्मच

4. 5   ग्राम फैट />चम्मच

भाँग की चटनी के फायदे

1. कैंसर के लिए

भांग के बीज या भांग के बीज के तेल में कैनबिनोइड (Cannabinoid) नामक तत्व पाया जाता है, जो कैंसर से बचाने में मदद कर सकता है , साथ ही भांग के बीज व पत्तियों में एंटी-कैंसर गुण भी होता है, जो कैंसर होने के जोखिम को कम करने में मदद कर सकता है। इसके बीज को ट्यूमर और अल्सर से बचने के लिए भी उपयोग किया जा सकता है।

2. मधुमेह के लिए

अगर किसी को मधुमेह है, तो भांग के बीज की चटनी  लाभदायक हो सकती है, इसमें ओमेगा 3 पॉलीअनसैचुरेटेड फैटी एसिड (Omega-3 PUFA) मौजूद होता है, जो मधुमेह के मरीजों में टाइप 1 डायबिटीज (Insulin Dependence) के लक्षणों को कम करने में मदद कर सकता है।


3. हृदय के लिए

भांग के बीज में ओमेगा 3 और ओमेगा 6 फैटी एसिड मौजूद होते हैं, जो हृदय को स्वस्थ रखने में मदद कर सकते हैं।


4. उच्च रक्तचाप के लिए

हाई ब्लड प्रेशर या उच्च रक्तचाप की समस्या पर, चूहों पर हुए एक शोध के मुताबिक, भांग के बीज में मौजूद मिल प्रोटीन के सेवन से उच्च रक्तचाप में लाभ मिल सकता है , ऐसे में भांग के बीज उच्च रक्तचाप को कुछ हद तक ठीक कर सकते हैं।

5. मासिक धर्म के लिए

मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को कई तरह की समस्याएं जैसे – पेट दर्द और ऐंठन का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर घरेलू उपाय की बात की जाए, तो भांग को मासिक धर्म में होने वाले ऐंठन से छुटकारा पाने के लिए इसका उपयोग किया जा सकता है। इसमें एंटीस्पास्मोडिक गुण मौजूद होता हैं, जो मासिक धर्म में होनी वाली ऐंठन से राहत दिला सकते है।

6. एंटी-इन्फ्लेमेटरी

भांग के बीज या भांग बीज के तेल में कैनबिनोइड्स (Cannabinoids) मौजूद होते हैं, जिसमें एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं। अपने इस गुण के कारण यह शरीर में सूजन या अधिक सूजन के कारण होने वाले कैंसर से बचाव कर सकता है , ऐसे में अगर किसी को शरीर में सूजन के कारण कोई समस्या हो रही है, तो इसमें मौजूद एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण कुछ हद तक राहत दिलाने में मदद कर सकते है। 

7. रोग-प्रतिरोधक क्षमता के लिए

अगर किसी की रोग-प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो, तो वह व्यक्ति कई तरह की बीमारियों का शिकार हो सकता है। ऐसे में भांग बीज में पाए जाने वाले कैनबिनोइड्स को लेकर जानवरों पर कई वैज्ञानिक शोध किए गए हैं। इन शोध में जो परिणाम सामने आए हैं, उसके अनुसार कैनबिनोइड्स कई प्रकार की प्रतिरक्षा कोशिकाओं की कार्यप्रणाली को मॉड्यूलेट करने का काम कर सकता है।

8. त्वचा के लिए

भांग के बीज का तेल त्वचा के लिए भी लाभकारी हो सकता है। इसका उपयोग सूर्य की हानिकारक किरणों से त्वचा को होने वाले क्षति से बचा सकता है। इसके अलावा, यह स्किन कैंसर से भी बचाव कर सकता है।

9. पाचन के लिए

अगर किसी को पाचन संबंधी समस्या है, तो भांग एक औषधि की तरह काम कर पाचन की समस्या को ठीक करने में मदद कर सकती है। जैसा कि हमने ऊपर बताया कि इसमें कैनबिनोइड्स (Cannabinoids) नामक कंपाउंड पाया जाता है, जो पेट दर्द, दस्त और सही पाचन में लाभकारी हो सकता है। 

भांग के बीज में मौजूद पौष्टिक तत्व

भांग के बीज के पौष्टिक तत्व –

पौष्टिक तत्व प्रति 100 ग्राम

एनर्जी 600 केसीएल
प्रोटीन 33.33 ग्राम
टोटल लिपिड (फैट) 50 ग्राम
कार्बोहाइड्रेट 6.67 ग्राम
फाइबर, टोटल डायटरी 3.3 ग्राम
आयरन 9 मिलीग्राम
पोटैशियम 800 मिलीग्राम
फैटी एसिड, टोटल सैचुरेटेड 3.33 ग्राम

स्वलिखित लेख

English version

Hemp seed sauce
 Many types of sauce are made in Uttarakhand state, which are quite tasty as well as nutritious.

 Hemp seeds sauce
 Well, as soon as the name of cannabis comes to mind, the idea of ​​its intoxication comes to mind, but the surprising thing is that there is absolutely no intoxication in the seed of cannabis that gives rise to the cannabis plant.  The seeds are called hemp seeds in English.

 How to make cannabis seeds sauce

 To make cannabis sauce, first clean the hemp seeds, then roast them lightly in the same way as the cumin seeds, etc., when a slight fragrance comes out of it, take it off to cool down.  Give

 Till the seeds are cold, wash the green coriander to grind with it, clean two green chillies in big pieces, half a teaspoon red chilli powder, a pinch of turmeric, salt according to taste and all ingredients  Grind it, take out the chutney in a bowl, and mix one lemon juice in it, if lemon are not there then dry mango powder can be added.
 You can also eat it with roti, casserole, khichdi, or lentils.
 
 Nutrition Facts

 57 calories / teaspoon

 4. 5 grams of fat

 Benefits of hemp sauce

 1. For Cancer

 Cannabinoid is found in hemp seeds or hemp seed oil, which can help protect against cancer, as well as hemp seeds and leaves that have anti-cancer properties, which cause cancer.  May help reduce risk.  Its seeds can also be used to avoid tumors and ulcers.

 2. For Diabetes

 Cannabis sauce can be beneficial if someone has diabetes, it contains omega 3 polyunsaturated fatty acids (Omega-3 PUFA), which can reduce the symptoms of type 1 diabetes in patients with diabetes  Can help


 3. For the heart

 Hemp seeds contain omega 3 and omega 6 fatty acids, which can help keep the heart healthy.


 4. For High Blood Pressure

 On the problem of high blood pressure or high blood pressure, according to a research conducted on mice, the intake of mill proteins present in cannabis seeds can provide benefit in high blood pressure, so cannabis seeds can cure high blood pressure to some extent.  Huh.

 5. For menstruation

 During menstruation, women face many problems such as abdominal pain and cramps.  In such a situation, when talking about home remedies, cannabis can be used to get rid of menstrual cramps.  It has antispasmodic properties, which can relieve menstrual cramps.

 6. Anti-inflammatory

 Cannabinoids are present in cannabis seeds or cannabis seed oil, which has anti-inflammatory properties.  Due to its properties, it can protect against cancer caused by inflammation or excessive inflammation in the body, so if someone is having problems due to inflammation in the body, then the anti-inflammatory properties present in it are somewhat relieved.  Can help in getting relief.

 7. For immunity

 If someone's immunity is weak, then that person can be the victim of many diseases.  In this case, many scientific researches have been done on animals regarding cannabinoids found in cannabis seeds.  According to the results revealed in these research, cannabinoids can modulate the functioning of several types of immune cells.

 8. For the skin

 Cannabis oil can also be beneficial for the skin.  Its use can protect skin from harmful rays of the sun.  Apart from this, it can also prevent skin cancer.

 9. For Digestion

 If someone has digestive problems, cannabis can help in correcting the digestive problem by acting like a medicine.  As we mentioned above, it contains a compound called cannabinoids, which can be beneficial in abdominal pain, diarrhea and correct digestion.

 Nutritional elements present in cannabis seeds

 Nutritional elements of cannabis seeds -

 Nutritious ingredients per 100 grams

 Energy 600 KCL
 Protein 33.33 grams
 Total Lipid (Fat) 50g
 Carbohydrate 6.67 grams
 Fiber, Total Dietary 3.3 grams
 Iron 9 mg
 Potassium 800 mg
 Fatty acid, total saturated 3.33 grams

 Holographic text

Sunday, December 13, 2020

गहत ( कुल्थी ) Horse gram

उत्तराखण्ड की जैविक गहत ( कुलथी ) दाल , जिसे अंग्रेजी में हार्स ग्राम के नाम से जाना जाता है। ये उत्तराखण्ड के अतिरिक्त दक्षिण भारत में भी उगाई जाती है ,इसका रंग गहरा भूरा होता है और देखने में मसूर की दाल की तरह लगती है।
इस दाल का वैज्ञानिक नाम मैक्रोटिलोमा यूनिफ्लोरम (Macrotyloma uniflorum) है। यह औषधिये रूप में बेहद फायदेमंद मानी जाती है।

गहत ( कुलथी ) के फायदे

1. पथरी के लिए

गहत ( कुलथी ) का सबसे बड़ा फायदा पथरी के लिये माना जाता है ,यानी किडनी स्टोन के लिए, पथरी के लिए गहत ( कुलथी ) का इस्तेमाल लंबे समय से किया जा रहा है। इसे किडनी स्टोन का इलाज करने के लिए पारंपरिक और वैकल्पिक दवा का दर्जा प्राप्त है। 

गहत ( कुलथी ) एंटीऑक्सीडेंट और शरीर से गंदगी बाहर निकाले वाले गुणों से समृद्ध होती है, जो किडनी से पथरी को बाहर निकालने में मदद करती है।

गहत ( कुलथी ) दाल कारगर मूत्रवर्धक (पेशाब को बढ़ावा देने वाला) के रूप में काम करती है, जो पेशाब के रास्ते किडनी स्टोन को निकालने का काम करती है।

2. मधुमेह

डायबिटीज में गहत ( कुलथी ) के फायदे देखे जा सकते हैं। गहत ( कुल्थी ) में  एंटीऑक्सीडेंट गुणों से समृद्ध होती है, जो मधुमेह के जोखिम को कम करने में मददगार होती है। वैज्ञानिकों का मानना है कि कुलथी टाइप 2 डायबिटीज पर भी सकारात्मक प्रभाव छोड़ती है, इसके अलावा, कुलथी दाल रेजिस्टेंस स्टॉर्च से भी समृद्ध होती है। यह कार्बोहाइड्रेट के पाचन को धीमा करके और इंसुलिन रेजिस्टेंस को कम करके पोस्टपेंडिअल हाइपरग्लाइसेमिया (भोजन के बाद ब्लड शुगर की अधिकता) को कम कर सकती है। इससे मधुमेह के मरीजों को फायदा होता है।

3. वजन घटाने के लिए

वजन घटाने के लिए भी गहत ( कुलथी )  दाल खाने के फायदे देखे जा सकते हैं। यह दाल फाइबर तत्वों से समृद्ध होती है, जो शरीर का वजन नियंत्रित करने का काम करती है। रिपोर्ट के अनुसार, फाइबर युक्त खाद्य पदार्थ मोटापे के बढ़ते स्तर को घटाने का काम करते हैं , इसमें मौजूद स्टार्च का पाचन बहुत धीमे होता है, इसलिए जल्दी भूख नहीं लगती है। साथ ही कुलथी फैट बर्निंग एजेंट की तरह भी काम कर सकती है। वजन घटाने के लिए कुलथी दाल के सूप का सेवन किया जा सकता है।

4. कोलेस्ट्रॉल

कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने के लिए भी गहत ( कुलथी ) दाल का सेवन किया जा सकता है। दरअसल, गहत ( कुलथी ) दाल एलडीएल यानी खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने और एचडीएल यानी अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने का काम कर सकती है। इसके अलावा ये प्रोटीन से समृद्ध होती है और प्रोटीन हाइपोकोलेस्ट्रोलेमिक (hypocholesterolemic) प्रभाव को रोकने का काम कर सकता है। हाइपोकोलेस्ट्रोलेमिक वो स्थिति है, जिसके अंतर्गत रक्त में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा पहले से ही कम रहती है। इसके अलावा गहत ( कुलथी ) की दाल फाइबर जैसे पोषक तत्वों से भी समृद्ध होती है, जो एलडीएल यानी खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने में अहम भूमिका निभाता है।

5. डायरिया

डायरिया जैसी स्थिति से निपटने के लिए गहत ( कुलथी ) के लाभ देखे जा सकते हैं , इस दाल में  फ्लेवोनॉयड जैसे तत्वों से भरपूर होती है, जिस कारण यह एंटी-डायरिया के रूप में काम करती है। इसके अलावा इस दाल में मौजूद फाइबर अहम भूमिका निभाता है। फाइबर पेट से जुड़ी समस्याओं के लिए एक जरूरी पोषक तत्व है, जो डायरिया से निजात दिलाने में मदद करता है।

6. अल्सर

अलसर मामले में भी गहत ( कुलथी ) दाल में मौजूद फ्लेवोनॉयड की भूमिका देखी जा सकती है। फ्लेवोनॉयड कारगर एंटी-अल्सर की तरह काम करता है। यह अल्सर से उबरने में मदद करता है ,  साथ ही अल्सर जैसी स्थितियों में भी फाइबर अहम भूमिका निभा सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन पेट के अल्सर से पीड़ित मरीजों को फाइबर युक्त आहार खाने की सलाह देता है। फाइबर पेट की सूजन और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट में होने वाले दर्द को कम कर पेट के अल्सर के लिए लाभदायक होता है।

7. सर्दी और बुखार

सर्दी और बुखार जैसी शारीरिक समस्याओं से निपटने के लिए भी गहत ( कुलथी )  की दाल के फायदे देखे जा सकते हैं। बुखार और सर्दी के लिए इस दाल का प्रयोग पारंपरिक दवाई के रूप में सदियों से किया जा रहा है। गहत ( कुलथी ) दाल न सिर्फ सर्दी-बुखार से निजात दिलाने का काम करती है, बल्कि गले के संक्रमण को दूर करने का काम भी करती है , एक रिपोर्ट के अनुसार गहत ( कुलथी ) की दाल का पानी सर्दी- खाँसीस से छुटकारा दिलाता है ,क्योकिं गहत ( कुलथी ) दाल की तासीर गर्म होती है, इसलिए खासतौर से सर्दियों में इसका सेवन ज्यादा किया जाता है।

8. अनियमित माहवारी

अनियमित महावारी महिलाओं में आम समस्या है। इसमें पीरियड्स आने का समयांतराल बिगड़ जाता है या पीरियड्स बहुत देर से आते हैं और असामान्य रक्तस्राव से भी महिला को गुजरना पड़ता है। यहाँ गहत (कुलथी ) दाल के फायदे देखे जा सकते हैं।

9. कब्ज

कब्ज जैसी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए गहत ( कुलथी ) का सेवन किया जाता है। क्योकिं गहत ( कुलथी )की दाल फाइबर से समृद्ध होती है, जो कब्ज से निजात दिलाने का काम करती है ,फाइबर स्टूल को मुलायम बनाता है और मल त्याग की प्रक्रिया को आसान बनाता है।

10. पाचन के लिए

पेट के लिए जरूरी पोषक तत्वों में फाइबर प्रमुख है, जो पाचन क्रिया को सुचारू बनाने के साथ-साथ कब्ज जैसी दिक्कतों से भी छुटकारा दिला सकता है। स्वस्थ पाचन के लिए गहत ( कुलथी ) दाल का सेवन कर सकते हैं।

11. त्वचा के लिए

त्वचा के लिए गहत ( कुलथी ) दाल के बहुत लाभदायक है, एक शोध के अनुसार, इस दाल को पीसकर प्रयोग में लाने से चकत्तों और फोड़ों से छुटकारा पाया जा सकता है ,इसके अलावा गहत ( कुलथी ) दाल में फ्लेवोनॉयड पाया जाता है, जो त्वचा को सूर्य की हानिकारक पैराबैंगनी किरणों से बचाने का काम करता है।

गहत ( कुलथी ) दाल के पौष्टिक तत्व

पोषक तत्व मात्रा प्रति ग्राम
ऊर्जा 321 kacl
जल 12g
प्रोटीन 22g
फैट 0g
मिनरल्स 3g
फाइबर 5g
कैल्शियम 287mg
आयरन 7mg
कार्बोहाइड्रेट 57g
फास्‍फोरस 311g

गहत ( कुलथी ) दाल का उपयोग 
इसे आम दाल की तरह बनाकर खा सकते हैं। इसके लिए आवश्यकतानुसार गहत ( कुलथी ) को रातभर पानी में भिगोकर रख दें और फिर अगले दिन बनाएं।
दक्षिण भारत में इसका इस्तेमाल रसम नामक खास व्यंजन बनाने के लिए किया जाता है।
गहत ( कुलथी ) को अंकुरित रूप में भी खा सकते हैं।
इसके अलावा, गहत ( कुलथी )की रोटियां बनाकर भी खा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले गहत ( कुलथी ) दाल को आटे की तरह पीसा जाता है। उसके बाद इसकी रोटियाँ बनाई जाती हैं।
गहत ( कुलथी ) की दाल का इस्तेमाल कर लड्डू भी बनाए जा सकते हैं।

ये लेख आपको कैसा लगा इस पर अपनी राय जरूर दें, साथ ही इसे शेयर कर दें।

English version

Horse gram
The organic gahat (horse gram ) of Uttarakhand, which is known as Horse gram in English.  Apart from Uttarakhand, it is also grown in South India, it is dark brown in color and looks like lentils.
 The scientific name of this lentil is Macrotyloma uniflorum.  It is considered very beneficial in medicine form.

 Benefits of Gahat (horse gram )

 1. For calculus

 The biggest advantage of gahat (horse gram ) is believed to be for stone, that is, for kidney stone, gahat (horse gram ) has been used for stone for a long time.  It has the status of traditional and alternative medicine to treat kidney stone.

 Gahat ( horse gram ) is enriched with antioxidants and extracting dirt from the body, which helps in removing the stones from the kidney.

 Gahat ( horse gram ) dal works as an effective diuretic (promotes urination), which works to remove kidney stone through urination.

 2. Diabetes

 Benefits of Gahat ( horse gram ) can be seen in diabetes.  Gahat ( horse gram ) has rich antioxidant properties, which helps in reducing the risk of diabetes.  Scientists believe that horse gram has a positive effect on type 2 diabetes, besides, horse gram is also rich in pulse resistance starch.  It can reduce postprandial hyperglycemia (excess blood sugar after meals) by slowing down digestion of carbohydrates and reducing insulin resistance.  This benefits diabetic patients.

 3. For Weight Loss

 Benefits of eating gahat (horse gram ) lentils can also be seen for weight loss.  This lentil is rich in fiber elements, which works to control body weight.  According to the report, fiber-rich foods reduce the level of obesity, digestion of the starch present in it is very slow, so there is no early appetite.  Horse gram can also act as a fat burning agent.  Horse gram lentil soup can be consumed for weight loss.

 4. Cholesterol

 Gahat ( horse gram ) dal can also be consumed to control cholesterol.  Actually, gahat ( horse gram ) dal can work to reduce LDL i.e. bad cholesterol and HDL i.e. good cholesterol.  In addition, it is rich in protein and the protein may act to prevent hypocholesterolemic effect.  Hypocholesterolemic is a condition in which the amount of cholesterol in the blood is already low.  Apart from this, the pulses of gahat ( horse gram ) are also rich in nutrients like fiber, which plays an important role in reducing LDL i.e. bad cholesterol.

 5. Diarrhea

 The benefits of gahat ( horse gram ) can be seen to deal with the condition like diarrhea, this pulse is rich in elements like flavonoid, due to which it acts as an anti-diarrhea.  Apart from this, the fiber present in this pulse plays an important role.  Fiber is an essential nutrient for stomach problems, which helps in relieving diarrhea.

 6. Ulcers

 The role of flavonoids present in gahat ( horse gram ) lentils can also be seen in Alsar case.  Flavonoid acts as an effective anti-ulcer.  It helps to recover from ulcers, as well as fiber can play an important role in conditions such as ulcers.  The World Health Organization advises patients suffering from stomach ulcers to eat a fiber-rich diet.  Fiber is beneficial for stomach ulcers by reducing abdominal swelling and pain in the gastrointestinal tract.

 7. cold and fever

 The benefits of gahat ( horse gram ) lentils can also be seen to deal with physical problems like cold and fever.  This pulse has been used as a traditional medicine for fever and cold for centuries.  Gahat ( horse gram ) lentil not only works to get rid of cold-fever, but also works to remove throat infection, according to a report, water of Gahat ( horse gram ) lentils relieves cold-cough.  , Because the gahat ( horse gram ) pulse is hot, so it is consumed more especially in winter.

 8. Irregular menstruation

 Irregular menstruation is a common problem in women.  In this, the time period of getting periods is worsened or periods come too late and the woman has to go through abnormal bleeding.  Here the benefits of gahat ( horse gram ) lentils can be seen.

 9. Constipation

 Gahat ( horse gram ) is consumed to get rid of problems like constipation.  Because lentils of gahat ( horse gram ) are rich in fiber, which helps in relieving constipation, softens the fiber stool and makes the bowel movement easier.

 10. For Digestion

 Fiber is important among the nutrients needed for the stomach, which can smooth digestion as well as relieve problems like constipation.  Gahat ( horse gram ) can be consumed for healthy digestion.

 11. For the skin

 Gahat ( horse gram ) lentils are very beneficial for the skin, according to a research, grinding this dal and using it can get rid of rashes and boils, in addition, flavonoid is found in gahat ( horse gram ) lentils, which  Works to protect the skin from the harmful ultraviolet rays of the sun.

 Nutritious elements of gahat ( horse gram ) lentils

 Nutrient Amount Per Gram
 Energy 321 kacl
 Water 12g
 Protein 22g
 Fat 0g
 Minerals 3g
 Fiber 5g
 Calcium 287mg
 Iron 7mg
 Carbohydrate 57g
 Phosphorus 311g

 Use of Gahat ( horse gram ) lentils
 It can be eaten like common dal.  For this, soak the gahat ( horse gram ) in water overnight as required and then prepare it the next day.
 In South India it is used to make a special dish called Rasam.
 Horse gram can also be eaten in sprouts.
 Apart from this, one can also eat horse gram bread.  For this, horse gram dal is firstly ground like flour.  After that its rotis are made.
 Laddus can also be made using horse gram's lentils.

 Please give your opinion on how this article was liked by you, as well as share it.

Friday, December 11, 2020

लाल चावल - Red Rice

विश्व में चावल की बहुत सारी प्रजातियों को उगाया जाता है। जहाँ तक चावल उत्पादन में भारत में भी एक तिहाई जनसंख्या चावल का उत्पादन करती है।

उत्तराखण्ड में कुछ पारम्परिक प्राचीन चावल की प्रजातियाँ मौजूद हैं,इन्ही में से एक प्रजाति लाल चावल है, जिसकी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय बाजार में अब काफी माँग है। 

रंगीन (Pigmented) चावल की बात की जाय तो भारत के विभिन्न राज्यों में विभिन्न रंगों के चावल का उत्पादन किया जाता है। 

उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में लाल चावल का उत्पादन किया जाता है, जिसकी स्थानीय व विदेशी बाजार में खूब माँग रहती है। 

पौष्टिकता की दृष्टि से उत्तराखण्ड का लाल चावल बेहद लाभदायक है क्योंकि ये जैविक होने से, इसमें कई महत्वपूर्ण पोषक तत्व हैं, इस चावल में Pigmented protecting Pericarp के मौजूद होने से सभी विटामिन्स, मिनरल्स तथा पोषक तत्व पूर्णत विद्यमान रहते हैं। लाल चावल में सबसे महत्वपूर्ण Rice bran ही है जो पोष्टिक एवं औषधीय गुणों से भरपूर होता है। 
लाल चावल तथा सफेद (Polished) चावल को पौष्टिकता की दृष्टि से तुलनात्मक विश्लेषण किया जाय तो सफेद चावल में प्रोटीन 6.8ग्राम/100ग्राम, लौह 1.2 मिग्रा/100 ग्राम, जिंक 0.5 मिग्रा/100ग्राम, फाईवर 0.6 ग्राम/100 ग्राम, जबकि लाल चावल में प्रोटीन 7.0 ग्राम/100 ग्राम फाइबर 2 ग्राम/100 ग्राम, लौह 5.5 मिग्रा/100 ग्राम तथा जिंक 3.3 मिग्रा/100 ग्राम तक पाये जाते हैं।  

प्राचीन ग्रन्थ चरक संहिता में भी लाल चावल का उल्लेख पाया जाता है जिसमें लाल चावल को रोग प्रतिरोधक के साथ-साथ पौष्टिक बताया गया है। पौष्टिक तथा औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं।

लाल चावल में विपरीत वातावरण में भी उत्पादन देने कि क्षमता होती है। यह कमजोर मिटटी, कम या ज्यादा पानी तथा पहाड़ी ढालूदार आसिंचित खेतो में भी उत्पादित किया जा सकता है। 
लाल चावल में मौजूद गुणों के कारण ही वर्तमान में भी उच्च गुणवत्ता युक्त प्रजातियां के विकास के लिए Breeding तथा Genetic improvement के लिए लाल चावल का प्रयोग किया जा रहा है। 

लाल चावल antioxidant, Arteriosclerosis-Preventive तथा Anticancer के निवारण की क्षमता रखता है।

लाल चावल में मौजूद polyphenol तथा procyanidine का anti dyslipidemic गुण पाये जाते है और इसी वजह से लाल चावल metabolic syndrome तथा विभिन्न स्वास्थ्य उत्पादों के लिए प्रयुक्त होता है जो कि Dyslipidemia तथा Hyperglycemia में लाभदायक पाये जाते है। 

लाल चावल metabolic syndrome जैसे पेट में वसा का जमाव, Hypertension, Hyperglycemia तथा hyper triglyceridemia में बेहतर पाये जाता है। 

लाल चावल के प्रयोग से यकृत तथा खून में triglyceride कि मात्रा काफी निम्न स्तर पर पाई गई है। 

लाल चावल में antoxidative प्रभाव 170µg/मिग्रा0 तथा 64µg/मिग्रा0 पाये गये है।

लाल चावल का पानी ( माँड )(Starchy water- mar) भी काफी लाभदायक होता है। इसके उपयोग से पूरे दिनभर ताजगी के साथ-साथ ऊर्जावान भी महसूस करते है तथा लम्बे समय तक कार्य करने के बावजूद भी प्यास नहीं लगती है। 

लाल चावल अन्य पोष्टिक गुणों को साथ-साथ Type-2 मधुमेह sensitivity के लिये भी लाभदायक पाया जाता है। 

लाल चावल में पाया जाने वाला रंगीन तत्व (Pigment) Anthocyanin रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के साथ-साथ Inflammation को भी कम करता है।

रक्तचाप तथा बुखार के निवारण के लाल चावल का प्रयोग फायदेमंद है तथा महिलाओं का दूध बढाने के लिए भी लाभदायक है। 

स्वास्थ्य की दृष्टि से महत्वपूर्ण लाल चावल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कम से कम 250/रू . किग्रा तक बेचा जाता है। 

यदि उत्तराखण्ड के सिंचित तथा असिंचित जमीन में लाल चावल को व्यवसायिक रूप से उत्पादित किया जाय तो यह राज्य में बेहतर अर्थिक स्रोत बन सकता है।

English version

Red Rice 
 Many species of rice are grown in the world.  As far as rice production in India also one-third of the population produces rice.

 Some traditional ancient rice species exist in Uttarakhand, one of these species is red rice, which is now in big demand in the national and international market.

 Talking about pigmented rice, different colors of rice are produced in different states of India.

 Red rice is produced in the mountainous regions of Uttarakhand, which is in great demand in the local and foreign markets.

 In terms of nutritional value, the red rice of Uttarakhand is very beneficial because being organic, it has many important nutrients, due to the presence of Pigmented protecting Pericarp in this rice, all vitamins, minerals and nutrients are fully present.  The most important rice bran in red rice is that which is full of nutritional and medicinal properties.
 Red rice and white rice are nutritionally comparative analysis, then the protein in white rice is 6.8 g / 100 g, iron 1.2 mg / 100 g, zinc 0.5 mg / 100 g, fiber 0.6 g / 100 g, while red rice  Protein 7.0 g / 100 g fiber 2 g / 100 g, iron 5.5 mg / 100 g and zinc 3.3 mg / 100 g are found.

 The mention of red rice is also found in the ancient book Charaka Samhita, in which red rice is said to be nutritious as well as resistant to disease.  They are full of nutritional and medicinal properties.
 Red rice also has the capacity to produce in the opposite environment.  It can also be produced in weak soils, more or less water, and hill sloping non-irrigated fields.

 Due to the properties present in red rice, red rice is also being used for Breeding and Genetic improvement for the development of high quality species.

 Red rice has the ability to prevent antioxidant, Arteriosclerosis-Preventive and Anticancer.

 The polyphenol and procyanidine present in red rice have anti-dyslipidemic properties and for this reason red rice is used for metabolic syndrome and various health products which are found beneficial in Dyslipidemia and Hyperglycemia.

 Red rice is found to be better in metabolic syndrome like abdominal fat accumulation, hyperpertension, hyperglycemia and hyper triglyceridemia.

 The use of red rice has been found at very low levels of triglyceride in the liver and blood.

 In red rice, antoxidative effects have been found to be 170µg / mg and 64µg / mg.

 Starchy water is also very beneficial.  With its use, you feel energetic as well as freshness throughout the day and even after working for a long time, you do not feel thirsty.

 Red rice is also found to be beneficial for type-2 diabetes sensitivity along with other nutritional properties.

 Anthocyanin, a colored pigment found in red rice, increases immunity as well as reduces inflammation.

 Use of red rice is beneficial for the prevention of blood pressure and fever and is also beneficial for increasing of the mother milk.

 Health-related red rice is at least Rs 250 / rs.- kg in the international market.

 If red rice is produced commercially in place of coarse paddy in the irrigated and non-irrigated condition of Uttarakhand, it can become a source of better economy in the state.

Thursday, December 10, 2020

मंडुवा (रागी ) - Finger millet


उत्तराखण्ड आज भी जैविक खानपान की परंपरा को अपनाये हुये है, सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग, गोबर की खाद डाल कर शुद्ध हवा, शुद्ध वायु ,जीरो पॉल्यूशन में अनाज उगाते हैं, वहाँ की ऐसी ही एक फसल के बारे में आपको जानकारी दी जा रही है, इस फसल का नाम मंडुवा  ( रागी ) है ओर अँग्रेजी में इसे finger millet कहा जाता है, अपने औषधीय गुणों के लिये प्रसिद्ध है।

मंडुवा ( रागी ) को कई अलग-अलग स्‍थानीय नामों से जाना जाता है ,उत्तराखंड के कुमाँऊ क्षेत्र में इसे मंडुवा के नाम से जाना जाता है ,इसका आटा पोष्टिक तत्‍वों से भरपूर होता है जिसका इस्‍तेमाल रोटी, सूप, जूस, उपमा, डोसा, केक, चॉकलेट, बिस्किटस, चिप्स, और आयुर्वैदिक दवा के रूप में होता है।
यहाँ घरो में मंडुवे के आटे को गेंहू के आटे के साथ मिलाकर रोटी बनाकर खाई जाती है। ये शरीर को कई बीमार‍ियों से न‍िजात द‍िलाता है, मंडुवा के आटे में केल्शियम, प्रोटीन, ट्रिपटोफैन, आयरन, मिथियोनिन, रेशे, लेशिथिन जैसे पौष्टिक तत्‍व पाये  जाते हैं।

मंडुवा खाने के फायदे -Benefits of Finger Millet in Hindi

1 हड्डियों को रखे मजबूत

मंडुवा ( रागी ) के आटे में 80 प्रतिशत कैल्शियम की मात्रा पाई जाती है , इस कारण ये हड्डियों में ऑस्टियोपोरोसिस होने से बचाने में सहायक है।

2 झुर्रियाँ रोकने में सहायक 

मंडुवे का आटा खाने से स्किन हमेशा जवां बनी रहती है। इसमें मौजूद एमिनो एसिड की मदद से स्किन टिश्‍यू झुकते नहीं है जिससे झुर्रियां नहीं पड़ती हैं। इसके अलावा ये विटामिन डी का भी अच्छा सोर्स है, इसकी रोटी खाने से त्वचा खूबसूरत बनी रहती है। इससे न‍िर्मित फेस पैक, फेस मास्क त्वचा से दाग, धब्बे मिटाने में खास सहायक है।

3 एनिमिया में फायदेमंद

मंडुवे का आटा आयरन का मुख्‍य स्‍त्रोत है। एनिमिया से जूझ रहे और कम हिमोग्लोबिन वाले मरीजों के लिए यह लाभदायक है, खासकर महिलाओं को तो इसका सेवन करना चाह‍िए। अगर मंडुवा को अंकुरित करके खाया जाए तो विटामिन सी का लेवल और बढ़ जाता है और आयरन शरीर में आसानी से पच जाता है और खून में आसानी से मिल जाता है।

4 कब्‍ज से छुट्टी

मंडुवा खाने से पेट की गैस कब्ज की समस्या कम होती है और पाचन शक्ति सुचारू होती है, ये एक ऐसा अनाज है जो जल्दी पच जाता है।

5 स्‍ट्रेस से उबारे

मंडुवा के आटे में एमिनो एसिड, एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो प्राकृतिक तरीके से आपको तनाव मुक्त रखतें हैं। माइग्रेन की बीमारी में भी बेहद फायदेमंद है, ये आपको स्‍ट्रेस फ्री रखता है।

6 वजन नहीं बढ़ने देता

मंडुवा के आटे में फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसे खाने के बाद पेट अधिक समय तक भरा-भरा रहता है, इससे भूख कम लगती है और वजन कम होने में मदद भी मिलती है। इसके अलावा ये ब्लड शुगर लेवल को भी कम करता है।

7 ब्रेस्‍ट मिल्‍क में बढ़ावा

जो माँ कम ब्रेस्‍टमिल्‍क की समस्‍या से जूझ रही हैं, उन महिलाओं को रोजाना मंडुवा की रोटी का सेवन करना चाह‍िए। इसमें पाया जाने वाला फोलिक एसिड, आयरन, कैल्शियम, प्रोटीन, फाइबर, विटामिंस से महिलाओं को पूरा मिनरल्‍स की पूर्ति आसानी होती है और ब्रेस्‍टमिल्‍क बढ जाता है।

100 ग्राम मंडुवा में औसतन 336 kcal ऊर्जा होती है।
प्रोटीन 5 - 8%
1 - 2 % ईथर के अर्क
65 - 75 % कार्बोहाइड्रेट
15 - 20 % आहार फाइबर 
2.5 - 3.5 % खनिज
कैल्शियम 344 %mg.
पोटेशियम 408 %mg
वसा मात्र 1.3 %

कुल मिलाकर मंडुवा एक संतुलित आहार है, जो मानव शरीर को कुपोषण से बचाने में सहायक होती है, उसमें भी ये जैविक हो तो सोने में सुहागा हो जाती है।

अपने कमेन्ट के माध्यम से इस लेख के बारे में अपनी राय अवश्य दें ओर इस संबंघ में किसी भी तरह की ओर जानकारी प्राप्त करने हेतु लिखें।

English version

Magical Cereal Finger millet 
 Even today Uttarakhand is following the tradition of organic food, people from remote rural areas, by applying cow dung manure, grow grains in pure air, pure air, zero pollution, you are being informed about one such crop.  The name of this crop is Manduva (Ragi) and in English it is called finger millet, is famous for its medicinal properties.

Finger millet is known by many different local names, in the Kumaon region of Uttarakhand, it is known as Manduva, its flour is full of nutritious ingredients, which are used for roti, soup, juice, upma, dosa,  Cakes are in the form of chocolate, biscuits, chips, and ayurvedic medicine.
 Here in the house bread is made by mixing Manduwe flour with wheat flour and eating it.  It can treat the body from many diseases, Manduva flour contains nutritious elements like calcium, protein, tryptophan, iron, methionine, fiber, lecithin.

 Benefits of eating finger millets

 1 Strong bones

 Finger millet flour contains 80 percent calcium, thus it helps in preventing osteoporosis in bones.

 2 Preventing wrinkles

 Skin always remains young by eating finger millet flour.  With the help of amino acids present in it, the skin tissue does not bend, which does not cause wrinkles.  Apart from this, it is also a good source of vitamin D, by eating its bread, the skin remains beautiful.  This manufactured face pack, face mask is very helpful in removing skin stains, spots.

3 Beneficial in anemia

 Finger millet flour is the main source of iron.  It is beneficial for patients suffering from anemia and those with low hemoglobin, especially women should consume it.  If the finger millet is sprouted and eaten, the level of vitamin C increases further and iron is easily digested in the body and is easily mixed in the blood.

4 Constiipation problem

 Eating finger millet reduces stomach gas constipation and improves digestion power, it is a grain that is digested quickly.

5 Recover stresses

 Finger millet flour contains amino acids, antioxidants that keep you stress free in a natural way.  It is also very beneficial in migraine disease, it keeps you stress free.

6 weight loss

 Finger millet rich for fiber found in plenty in fiber.  After eating it, the stomach remains full for a long time, it reduces appetite and also helps in losing weight.  Apart from this, it also reduces the blood sugar level.

 7 Boost breast milk 

 Mothers who are struggling with low breastmilk should consume finger millet Roti daily.  Folic acid, iron, calcium, protein, fiber, vitamins found in it helps women to get full mineral and increases breastmilk.

 An average of 336 kcal energy is in 100 grams of finger millet.
 Protein 5 - 8%
 1 - 2% ether extracts
 65 - 75% carbohydrate
 15 - 20% dietary fiber
 2.5 - 3.5% Minerals
 Calcium 344% mg.
 Potassium 408% mg
 Fat only 1.3%

 Overall, finger millet is a balanced diet, which helps to protect the human body from malnutrition, even if it is organic, it becomes icing in sleep.

 Make sure to give your opinion about this article through your comment and write any kind of information in this association.

Tuesday, December 8, 2020

जैविक काले भट्ट - Organic Black Beans


काले भट्ट (बीन्स  ) का उपयोग उत्तराखण्ड मे सदियों से स्वादिष्ट व्यंजन बनाने के लिये किया जाता रहा है। 

स्वाद से भरपूर काले भट्ट (बीन्स ) को फेजोलस वल्गरिस (Phaseolus vulgaris) परिवार का हिस्सा माना गया है, जो स्वाद के साथ-साथ पोषण से भी भरपूर होते हैं।

काले भट्ट ( बीन्स ) कई पोषक तत्वों से समृद्ध होते हैं जैसे :- फाइबर, कैल्शियम, आयरन व जिंक आदि। इसके साथ काले बीन्स में विटामिन-ए, विटामिन-ई व विटामिन-के भी मौजूद होते हैं, जो शरीर के लिए लाभदायक माने जाते हैं , ये शरीर का वजन नियंत्रित करने से लेकर जन्म दोष का खतरा कम करने तक की समस्याओं में आपकी मदद करते हैं। वहीं, सेहत के साथ यह त्वचा और बालों को भी पोषण प्रदान करते हैं।

काले भट्ट ( बीन्स ) के फायदे

1. वजन नियंत्रित करे
वजन नियंत्रित करने के लिए आवश्यक पोषक तत्वों का सेवन जरूरी होता है और इन्हीं में फाइबर का नाम शामिल है। आहार में फाइबर की भरपूर मात्रा लेने से ज्यादा देर तक पेट भरा रहने का एहसास होता है और लंबे समय तक भूख नहीं लगती। इस वजह से व्यक्ति कम खाता है और वजन नियंत्रित करने में मदद मिलती है

2. हृदयरोग का खतरा कम करे
खाना खाने के बाद शरीर में शुगर के बढ़ते स्तर की वजह से इन्फ्लेमेशन और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस की समस्या हो सकती है। यह इन्फ्लेमेशन और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस मधुमेह और हृदय रोग का कारण भी बना सकते हैं। शोध में पाया गया है कि काले सेम प्रोटीन और फाइबर से भरपूर और एंटीऑक्सीडेंट गुण से समृद्ध आहार होते हैं, जिसका सेवन करने से इस समस्या से बचा जा सकता है।


3. कोलेस्ट्रोल कम करे
काले बीन्स खाने से कोलेस्ट्रोल कम करने में मिल सकते है। शोध में पाया गया है कि काले सेम के अनाज के भीतरी भाग में हाइपोकोलेस्टेरोलेमिक कंपाउंड (कोलेस्ट्रोल को कम करने वाले कंपाउंड) पाए जाते हैं।


4. ब्लड शुगर को नियंत्रित करे
काले बीन्स खाने के फायदे की बात करें, तो यह शरीर में ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में भी मदद कर सकता है ,काले भट्ट ( बीन्स ) में मौजूद डाइटरी फाइबर, प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट इन्फ्लेमेशन और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करके ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मदद करता है।

5. आयरन का स्रोत
आयरन के स्रोत के तौर पर भी काले भट्ट (बीन्स ) का इस्तेमाल फायदेमंद होता है ,क्योकिं काले भट्ट ( बीन्स ) में आयरन की भी भरपूर मात्रा पाई जाती है , इस वजह से काले भट्ट (बीन्स ) खाने से एनीमिया की समस्या में भी मददगार साबित होता है।

6. कैंसर का खतरा कम करे
मिशिगन स्टेट विश्वविद्यालय के एक शोध के मुताबिक, काले भट्ट   ( बीन्स) में कैंसर कोशिकाओं को बढ़ने से रोकने की अद्भुत क्षमता पाई जाती है। इस कारण काले भट्ट ( बीन्स ) पेट के कैंसर की समस्या से राहत दिलाने में काफी हद तक मददगार साबित हो सकता है।

7. महिलाओं के लिए गर्भावस्था के दौरान फोलेट आवश्यक तत्व होता है, ओर  काले भट्ट ( बीन्स ) में फोलेट की पर्याप्त मात्रा पाई जाती है

8. पाचन संबंधी समस्याओं को करे दूर
काले भट्ट ( बीन्स ) खाने से पेट से जुड़ी समस्याओं से आराम मिलता है, क्योकिं काले भट्ट ( बीन्स ) फाइबर का समृद्ध स्रोत है,ओर पाचन तंत्र और उससे जुड़ी समस्याओं के लिए फाइबर जरूरी पोषक तत्व माना जाता है। 

9. प्रोटीन का स्रोत
काले भट्ट ( बीन्स ) में अन्य जरूरी पोषक तत्वों के साथ प्रोटीन भी अच्छी मात्रा में उपलब्ध होता है ओर प्रोटीन शरीर के लिए जरूरी पोषक तत्वों में से एक है।

काले भट्ट ( बीन्स ) के पौष्टिक तत्व

पोषक तत्व मात्रा प्रति 100 ग्राम
पानी  65.74 ग्राम
ऊर्जा 132 kcal
प्रोटीन 8.86 ग्राम
फैट 0.54  ग्राम
कार्बोहाइड्रेट 23.71 ग्राम
फाइबर 8.7 ग्राम
शुगर 0.32 ग्राम
मिनरल
कैल्शियम 27 मिलीग्राम
आयरन 2.1 मिलीग्राम
मैग्नीशियम 70 मिलीग्राम
फास्फोरस 140 मिलीग्राम
पोटैशियम 355 मिलीग्राम
सोडियम 1 मिलीग्राम
जिंक 1.12 मिलीग्राम
 कॉपर 0.209 मिलीग्राम
सिलेनियम 1.2 माइक्रोग्राम
मैंगनीज 0.444 मिलीग्राम
विटामिन
थियामिन 0.244 मिलीग्राम
राइबोफ्लेविन 0.059 मिलीग्राम
नियासिन 0.505 मिलीग्राम
पैंटोथैनिक एसिड 0.242 मिलीग्राम
विटामिन-बी 6 0.069 मिलीग्राम
फोलेट DFE 149 माइक्रोग्राम
कोलीन 32.6 मिलीग्राम
विटामिन-ए, आईयू 6 आईयू
विटामिन-ई 0.87 माइक्रोग्राम
विटामिन-के 3.3  माइक्रोग्राम
लिपिड
फैटी एसिड टोटल सैचुरेटेड 0.139 ग्राम
फैटी एसिड टोटल मोनोअनसैचुरेटेड 0.047 ग्राम
फैटी एसिड टोटल पॉलीअनसैचुरेटेड 0.231 ग्राम

इन सभी पोषक तत्वों के बारे में पढ़ कर आप यह समझ गए होंगे कि काले भट्ट (बीन्स ) कितने पौष्टिक हैं।

कमेंट बॉक्स में लिख कर हमें बताना न भूलें कि यह लेख आपको कैसा लगा ओर इस संबंध में कोई ओर जानकारी चाहिये हो तो लिखें।

English version

Black Beans

Black beans has been used in Uttarakhand for centuries to make delicious dishes.

 The flavored Black beans has been considered part of the Phaseolus vulgaris family, which is rich in flavor as well as nutrition.

 Black beans are rich in many nutrients such as: fiber, calcium, iron and zinc etc.  Along with this, black beans also contain Vitamin-A, Vitamin-E and Vitamin-K, which are considered beneficial for the body, they help you in problems ranging from controlling body weight to reducing the risk of birth defects.  We do.  At the same time, along with health, it also nourishes skin and hair.

 Benefits of Black Bean

 1. control weight
 The intake of essential nutrients is necessary to control weight and these include the name of fiber.  Consuming plenty of fiber in the diet makes one feel full for a long time and does not feel hungry for a long time.  Because of this the person eats less and helps in weight control

 2. Reduce the risk of heart disease
 Increased levels of sugar in the body after eating food can cause problems of inflammation and oxidative stress.  This inflammation and oxidative stress can also cause diabetes and heart disease.  Research has found that black beans are a diet rich in protein and fiber and rich in antioxidant properties, which can be avoided by consuming it.


 3. Reduce cholesterol
 Eating black beans can help to reduce cholesterol.  Research has found that hypocholesterolemic compounds (cholesterol-lowering compounds) are found in the interior of black bean grains.


 4. Control blood sugar
 Talking about the benefits of eating black beans, it can also help in controlling the blood sugar in the body, controlling the blood sugar by reducing the dietary fiber, protein and antioxidant inflammation and oxidative stress present in the black beans.

 5. Iron Source
 The use of  black beans as a source of iron is also beneficial, because there is also a lot of iron in black beans, because of this, eating black beans can also help in the problem of anemia.  Proves that.

 6. Reduce the risk of cancer
 According to a research by Michigan State University, Black beans has an amazing ability to stop cancer cells from growing.  For this reason, Black beans can prove to be very helpful in relieving the stomach cancer problem.

 7. Folate is an essential element during pregnancy for women, and adequate quantity of folate is found in black beans.

 8. Remove digestive problems
 Eating Black beans provides relief from stomach problems, as Black beans is a rich source of fiber, and fiber is considered an essential nutrient for the digestive system and problems associated with it.

 9. Source of protein
 Black beans along with other essential nutrients, protein is also available in good quantity and protein is one of the essential nutrients for the body.

 Nutritious elements of Black beans

 Nutrient Amount Per 100 Grams
 Water 65.74 grams
 Energy 132 kcal
 Protein 8.86 grams
 Fat 0.54g
 Carbohydrate 23.71 grams
 Fiber 8.7 grams
 Sugar 0.32 grams
 Mineral
 Calcium 27 mg
 Iron 2.1 mg
 Magnesium 70 mg
 Phosphorus 140 mg
 Potassium 355 mg
 Sodium 1 mg
 Zinc 1.12 mg
  Copper 0.209 mg
 Silenium 1.2 Microgram
 Manganese 0.444 mg
 Vitamin
 Thiamine 0.244 mg
 Riboflavin 0.059 mg
 Niacin 0.505 mg
 Pantothenic acid 0.242 mg
 Vitamin B6 0.069 mg
 Folate DFE 149 micrograms
 Choline 32.6 mg
 Vitamin-A, IU 6 IU
 Vitamin-E 0.87 mcg
 3.3 micrograms of vitamin-K
 Lipid
 Fatty acid total saturated 0.139 g
 Fatty acid total monounsaturated 0.047 g
 Fatty Acid Total Polyunsaturated 0.231 g

 By reading about all these nutrients you must have understood how nutritious Black beans are.

 Do not forget to tell us by writing in the comment box how you liked this article and if you need any more information in this regard, then write it.

Sunday, December 6, 2020

Nettle - बिच्छु बूटी

उत्तराखण्ड राज्य के पहाड़ी इलाकों में एक पौधा मिलता है, जिसे छूने लेने से बिच्छु काटने का सा दर्द होता है।

स्थानीय भाषा में इसे सिन, सिसोण या कन्डाली बोला जाता है ओर हिंदी भाषी लोग इसे बिच्छु बूटी के नाम से जानते हैं।

ये काफी कमाल का पौधा है ,इसके नाम से जो वाकिफ़ हैं उनके शरीर मे रोंगटे जरूर खड़े हो जाते हैं खासतौर पर उनके, जिन्हें कभी ना कभी ये लगा है,क्योकिं इसके लगते ही की बिच्छु के काटने जैसा दर्द होने लगता है। 

वनस्पति विज्ञान की भाषा में इस पौधे को Urtica Deoica के नाम से जाना जाता है और यह Urticacae प्रजाति का पौधा है। 

भारत में कहीं भी Nettle की खेती नही की जाती है ,यह बंजर जमीन या खेतों के किनारे रास्तों में स्वतः ही पैदा हो जाता है।
अगर इसकी व्ययसायिक खेती की बात करें तो भारत को छोड़ विश्वभर में इसकी खूब व्यावसायिक खेती की जाती है और इससे दवाईयाँ, चाय ईको फैब्रिक बनाया जाता है। और ये व्यवसायिक खेती अब से नही बल्कि वर्षो से की जाती है।
Nettle हमारे लिए बहुत लाभकारी पौधा है ,इसमें विटामिन A, C आयरन, मैग्नीज़, पोटैशियम, कैल्शियम अच्छी मात्रा में पाए जाते है। इसमें लगभग 16 एमिनो अम्ल भी पाए जाते है। 

Nettle का पौधा हृदय रोग, किडनी रोग, तथा UTI के उपचार में सहायक है। इसमें carboxylic acid व Formic Acid होता है जिस कारण इसका उपयोग कीटनाशक के रूप में भी किया जाता है। इसके छोटे छोटे काँटों में हिस्टामिन होता है जिस वजह से जब ये हमारे शरीर के संपर्क में आता है तो जिस जगह लगता है वहाँ पर बिच्छु के काटने जैसा दर्द देता है।

Nettle के पौधे में प्रति 100 ग्राम में वसा 5.2 ग्राम, प्रोटीन 28.5 ग्राम, कार्बोहाइड्रेट 47.4 ग्राम, कैल्शियम 113 ग्राम, तथा पोटैशियम 917.2 ग्राम तक पाये जाते हैं।

इसके ऊपरी भाग में 6 प्रकार के तत्व पाए जाते है इनमें हैं।
* Cafferic Acid

* Rutin
* Quercetin
* Hyperin
* Isoquercitin
* Beta-Sitosterol.

Nettle में विटामिन A, C व D के साथ प्रोटीन 21 से 23 प्रतिशत, फाइबर 9 से 21 प्रतिशत, कैरोटीन 50 माइक्रो ग्राम/ ग्राम, Ribolloflavin 4 माइक्रो ग्राम/ग्राम, विटामिन E 10 माइक्रो ग्राम/ग्राम तक पाये जाते हैं। 

द्वितीय विश्वयुद्ध के समय से ही यूरोप में nettle का उत्पादन किया जाता रहा है। खास तौर पर इसे फाइबर प्लांट के रूप में उगाया जाता रहा है। 

1940 में जर्मन और ऑस्ट्रिया में भी लगभग 500 हेक्टेयर भूमि में nettle का उत्पादन शुरू किया गया था। 

Nettle का यदि भारत में भी व्यवसायिक खेती के रूप में उत्पादन किया जाए तो अच्छे परिणाम मिलेंगे। क्योकिं इसका उपयोग सब्जी के अलावा, दवाइयों में फाइबर के रूप में विश्वभर में किया जा रहा है। 

प्रदेश में आर्थिकी के लिए बेहतर परिणाम हमें nettle से मिल सकते है। काफी आसानी से होने वाली nettle पर विश्व मे काफी कंपनी शोध संस्थानो के साथ मिलकर उच्च कोटि के nettle उत्पादन पर जोर दे रही है।

FinFlax Ltd ने Agriculture Research Centre of Finland, तथा Institute of Agri biotechnology, Austria, Institute of Applied Research, Germany, Institute of Plant Production and breeding Switzerland व कई और वैज्ञानिक शोध संस्थानों द्वारा Developing of cultivation methods, fiber processing, Mechanical fiber processing, production of knitted Clothes पर शोध कार्य किये गए है। 

Ramie सिल्क फाइबर कण्डली से ही तैयार किया गया है। यूरोप के देशों में nettle leafs को चाय के रूप में उपयोग liया 
जाता है। 

इसकी जडों का प्रयोग Benign Prostatic Hyperplasia के उपचार में किया जाता है। Healthy Prostate व Normal Urinary flow के लिए Nettle root कैप्सूल बाजार में उपलब्ध है। 

जर्मन कमीशन ने urinary इंफेक्शन के लिए nettle leaf की से उपचार के लिए मान्यता दी है।

विश्व में ईको फाइबर की माँग अब बढ़ रही है, इसी के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्राकृतिक फाइबर का लक्ष्य 2020 तक 74.65 बिलियन अमेरिकी डॉलर रखा गया है।

आपको यह जानकारी कैसी लगी अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें, आपकी प्रतिक्रियाएं ही लिखने का हौसला प्रदान करती हैं।

English version 

Nettle - Scorpion Boots
 A plant is found in the mountainous areas of Uttarakhand state, which touches the pain of scorpion bite.

 In the local language, it is called Sin, Sisson or Kandali and Hindi speaking people know it as Scorpion Booty.

 This is quite a wonderful plant, people who are aware of its name definitely get bumps in their body, especially those who have felt it at some time, because it seems like a scorpion bite.

 In botanical language this plant is known as Urtica Deoica and is a plant of Urticacae species.

 Nettle is not cultivated anywhere in India, it is produced automatically in the paths of barren land or along the fields.
 If we talk about its commercial cultivation, then except India, it is commercially cultivated all over the world and it makes medicines, tea, eco fabric.  And this commercial farming is not done from now on but for years.
 Nettle is a very beneficial plant for us, it contains good amount of Vitamin A, C iron, manganese, potassium, calcium.  It also contains about 16 amino acids.

 Nettle plant is helpful in the treatment of heart disease, kidney disease, and UTI.  It contains carboxylic acid and formic acid due to which it is also used as a pesticide.  

Its small thorns contain histamine, due to which when it comes in contact with our body, it causes a strange kind of irritation at the place where it appears.

 Nettle plant contains 5.2 grams of fat, protein 28.5 grams, carbohydrates 47.4 grams, calcium 113 grams, and potassium 917.2 grams per 100 grams.

 There are 6 types of elements found in its upper part.
 * Cafferic Acid
* Rutin
* Quercetin
* Hyperin
* Isoquercitin
* Beta-Sitosterol.

 Nettle contains 21 to 23 percent protein, 9 to 21 percent fiber, carotene 50 micro gram / gram, Ribolloflavin 4 micro gram / gram, vitamin E 10 micro gram / gram with vitamins A, C and D.

 Nettle has been produced in Europe since World War II.  In particular, it has been grown as a fiber plant.

 In 1940, nettle production was started in about 500 hectares of land in German and Austria as well.

 If nettle is produced as commercial farming in India too, you will get good results.  Because it is being used worldwide as a fiber in medicines other than vegetable.

 We can get better results for the economy in the state from the congregation.  Quite easily, the company is emphasizing on the production of high quality congregation in association with research institutes in the world.

 FinFlax Ltd has developed development of cultivation methods, fiber processing, mechanical fiber processing, by Agriculture Research Center of Finland, and Institute of Agri Biotechnology, Austria, Institute of Applied Research, Germany, Institute of Plant Production and breeding Switzerland and many more scientific research institutes.  Research work has been done on production of knitted clothes.

 Ramie is made from silk fiber cord itself.  In Europe, many of the nette tea are originally used.

 Its roots are used in the treatment of Benign Prostatic Hyperplasia.  Nettle root capsule is available in the market for Healthy Prostate and Normal Urinary flow.

 The German Commission has recognized treatment with nettle leaf for urinary infections.

 The demand for eco fiber in the world is increasing now, due to which the target of natural fiber in the international market has been set at US $ 74.65 billion by 2020.

 How did you like this information, give your feedback, your responses only provide the impetus to write.

किनोआ - Quinoa

किनोवा - QUINOA हममें से बहुत सारे लोगों ने किनोवा की खेती के बारे में ( QUINOA FARMING)  का नाम सुना होगा। बहुत से लोगों को शाय...