Tuesday, January 12, 2021

किनोआ - Quinoa

किनोवा - QUINOA
हममें से बहुत सारे लोगों ने किनोवा की खेती के बारे में ( QUINOA FARMING)  का नाम सुना होगा। बहुत से लोगों को शायद इसकी पहचान न हो।  दरअसल हम जिस अनाज की बात कर रहे हैं उसे कभी हमारे ही देश में गेहूं और चावल का स्थान हासिल था। किनोवा एक तरह का अनाज है। हममें से बहुत से लोगों के घरों में इसका नाम शायद अलग होगा लेकिन बता दें कि इसके पौधे बथुआ की तरह होते हैं। क्योंकि यह उसी प्रजाति का पौधा है। किनोवा क्या है और उसकी खेती कैसे की जाती है हम आपको बता रहे हैं इस लेख में……Organic food in hindi

किनोवा

किनोवा बथुआ प्रजाति का एक सदस्य है। जिसका वनस्पति नाम चिनोपोडियम किनोवा है। बता दें कि ग्रामीण क्षेत्र में शब्द के उच्चारण के कारण इसको किनोवा और केनेवा आदि के नाम से भी जाना जाता है। किनोवा की खेती मुख्य रूप से दक्षिणी अमेरिकी देशों में की जाती है जिसमें इंग्लैड, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, चाइना, बोलविया, पेरू आदि शामिल हैं। किनोवा की खेती को रबी सीजन के दौरान उगाया जाता है। इसका उपयोग गेहूं, चावल, सूजी की तरह किया जाता है।

खेत कैसे करें तैयार
Organic food
किनोवा की खेती के लिए खेत को अच्छी तरह से 2 से 3 बार जुताई कर मिट्टी को भुरभुरा बना लेना चाहिए। इसके लिए अंतिम जुताई से पहले खेत में 5.6 टन प्रति हेक्टेयर की दर से गोबर में खाद को मिला देना चाहिए। उसके बाद इस फसल के लिए उचित जल निकासी की व्यवस्था करनी चाहिए।

किनोवा की बुवाई

किनोवा की बुवाई अक्टूबर, फरवरी, मार्च और कई जगह पर जून-जुलाई के दौरान भी की जा सकती है। बता दें कि किनोवा का बीज काफी छोटा होता है। इसीलिए प्रति बीघा में 400 से 600 ग्राम पर्याप्त होता है। इसकी बुवाई कतारों में और सीधे रूप से बिखेर कर भी कर सकते हैं। इसका बीज खेत की मिट्टी में 1.5 सेमी से 2 सेमी तक गहरा लागाना चाहिए। जिस समय किनोवा के पौधे 5.6 इंच के हो जाए तब पौधे से पौधे के बीच की दूरी 10 से 14 इंच तक की बना लेनी चाहिए। खेती करते समय अतिरिक्त पौध को हटा देना चाहिए।

बुआई का समय
Organic food

किनोवा की बुआई का उपयुक्त समय 20 अक्टूबर से 15 नवंबर तक का है। खेत की दो से तीन बार जुताई कर मिट्टी को भुरभुरा बना लेना चाहिए। अंतिम जुताई के पहले खेत में 5.6 टन प्रति हेक्टेअर गोबर की खाद मिला देना चाहिए। जल निकासी की समुचित व्यवस्था के बीच किनोवा की बुआई कतार व बिखेर कर जी जाए। जब पौधे पांच से छह इंच के हो जाए तो पौध से पौध की दूरी 10 से 14 इंच बना लेनी चाहिए। एक एकड़ में एक किलो बीज का प्रयोग उत्तम रहता है।

सिंचाई

किनोवा को बहुत अधिक पानी की ज़रूरत नहीं होती लेकिन बुवाई के तुरंत बाद सिंचाई कर देना चाहिए। किनोवा के पौधे को बहुत ही कम सिंचाई और पानी की आवश्यकता होती है। फसल को लगाने से लेकर काटने तक केवल 3-4 बार पानी देना ही इसके लिए पर्याप्त रहता है। जब पौधे छोटे रहे तब खरपतवार को निकलवा देना चाहिए।quinoa in hindi


फसल की कटाई
किनोवा की फसल 100 दिनों में आसानी से तैयार हो जाती है। अच्छी विकसित फसल की ऊंचाई 4 से लेकर 6 फीट तक की होती है। इसको सरसों की तरह आसानी से थ्रेसर से काटकर निकाल सकते है। बीज को निकालने के बाद धूप की आवश्यकता भी होती है। इस फसल का उत्पादन प्रति बीघा 5 से 9 टन तक का होता है। किनोवा खून की कमी को दूर करने में सहायक होता है, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसका भाव 500 से 1000 रूपये किलो तक है।

HEALTH BENEFITS OF QUINOA in hindiकिनोवा के हेल्थ बेनिफिट

किनोवा प्रोटीन (protien) का शानदार सोर्स है। किनोवा (Quinoa) में Potessium ( पोटेशियम ) Iron ( आयरन ) Calcium (कैल्शियम) , Magnesium मैगनीशियम और Manganese मैंगनीज होता है। अगर आप वेजीटेरियन है तो इससे अच्छा आहार आपके लिये कोई नहीं।quinoa in hindi

इसके पत्ते को सलाद के तौर पर खाया जाता है। वैसे कभी किनोवा गरीबों का भोजन होता था लेकिन आज के दौर में यह अमीरों का खाना है। इसके पत्ते लाल सफेद और काले रंगों में पाए जाते है।

सुबह नाश्ते में किनोवा लेने से Wight Loss होता है । इसके पत्ते का सलाद खाने से भी वेट लॉ़स होता है।
Quinoa में फाइबर भ्रपूर होता है जो कोलेस्ट्रॉल ( Cholesterol ) को कम करने में मदद करता है ।
Quinoa खाने से दांत और हड्डियां मज़बूत होती हैं । यह ब्लड शुगर को मेंटेन रखता है।quinoa in hindi

स्वलिखित लेख

English version

quinoa in hindi

 QUINOA
 Many of us have heard the name of (QUINOA FARMING) about the cultivation of Kinova.  Many people may not recognize it.  Actually, the grain we are talking about once had the status of wheat and rice in our country.  quinoa is a kind of cereal.  It will probably be different in the homes of many of us, but let us know that its plants are like Bathua.  Because it is a plant of the same species.  What is quinoa and how it is cultivated, we are telling you in this article …… quinoa in hindi

 Quinoa
 Organic food
 Quinoa is a member of the Bathua species.  Whose botanical name is Chinopodium quinoa.  Explain that due to the pronunciation of the word in the rural area, it is also known as quinoa and Caneva etc.  Quinoa is cultivated mainly in South American countries including England, Canada, Australia, China, Bolivia, Peru etc.  Kinova cultivation is grown during the Rabi season.  It is used like wheat, rice, semolina.

 How to prepare the farm
 For the cultivation of quinoa, the soil should be plumped by plowing the field 2 to 3 times well.  For this, fertilizer should be added to cow dung at the rate of 5.6 tonnes per hectare before final plowing.  After that proper drainage should be arranged for this crop.

 Sowing of quinoa

 Quinoa can be sown in October, February, March and in many places during June-July as well.  Please tell that the seed of Kinova is very small.  That is why 400 to 600 grams per bigha is sufficient.  It can also be sown in queues and spread directly.  Its seeds should be planted 1.5 to 2 cm deep in the soil of the field.  At the time when the quinoa plant becomes 5.6 inches, the distance between the plant and the plant should be made from 10 to 14 inches.  Excess seedlings should be removed while farming.

 Sowing time
 quinoa in hindi

 The suitable sowing time of quinoa is from 20 October to 15 November.  The soil should be made brittle by plowing the field two to three times.  Before the final plowing, dung manure of 5.6 tonnes per hectare should be added to the field.  The sowing of the quinoa should be done by queuing and disseminating among the proper system of drainage.  When the plant is five to six inches, the distance from the plant to the plant should be made 10 to 14 inches.  Use of one kg of seed in one acre is good.

 Irrigation

 Quinoa does not require much water but should be irrigated immediately after sowing.  The quinoa plant requires very little irrigation and water.  Watering only 3-4 times from planting to harvesting is sufficient.  Weeds should be removed when the plant is small.

 Harvest

 The crop of quinoa is easily prepared in 100 days.  The height of a well-grown crop varies from 4 to 6 feet.  It can be cut easily with a thresher like mustard.  After extracting the seeds, sunlight is also required.  The production of this crop ranges from 5 to 9 tonnes per bigha.  Quinoa is helpful in relieving anemia, in the international market, its price ranges from 500 to 1000 rupees.

 HEALTH BENEFITS OF QUINOA in hindi

 Quinoa is an excellent source of protein.  Quinoa contains Potessium (Potassium) Iron (Iron) Calcium (Calcium), Magnesium Magnesium and Manganese Manganese.  If you are a vegetarian then no good diet for you.

 Its leaves are eaten as a salad.  Although quinova used to be the food of the poor, but today it is the food of the rich.  Its leaves are found in red, white and black colors.

 Taking quinoa in breakfast in the morning causes Wight Loss.  Eating salad of its leaves also causes weight loss.
 Quinoa contains fiber grafts which help in lowering cholesterol.
 Eating quinoa strengthens teeth and bones.  It maintains blood sugar.

 Holographic text

Saturday, January 9, 2021

भाँग के बीज की चटनी - Hemp seeds sauce

उत्तराखण्ड राज्य में कई प्रकार की चटनियाँ बनाई जाती है, जो काफी स्वादिष्ट होने के साथ साथ पौष्टिक भी होती है।
भाँग के बीजों की चटनी 
वैसे तो जैसे ही भाँग का नाम आता है, मन में उसके नशे का ख्याल आ जाता है, पर आश्चर्य की बात ये है की, भाँग के उस बीज में बिल्कुल भी नशा नही होता, जो भाँग के पौधे को जन्म देता है, भाँग के बीजों को अंग्रेजी में  hemp seed कहते हैं।

कैसे बनायें भाँग के बीजों की चटनी 
भाँग की चटनी बनाने के लिये सबसे पहले भाँग के बीज को साफ कर लें, फिर इसे जिस प्रकार जीरा इत्यादि सेकते हैं, ठीक उसी प्रकार हल्का रोस्ट कर लें, जब इसमें से हल्की सी खुशबू आने लगे, इसे उतार कर ठंडा होने के लिये रख दें।

जब तक बीज ठंडे हों, तब तक इसके साथ पिसने के लिये हरा धनिया को धो कर साफ कर ले, दो हरी मिर्च को बड़ा बड़ा काट ले, आधी चम्मच लाल मिर्च पाउडर, चुटकी भर हल्दी, स्वादानुसार नमक लेकर सारी सामग्रियों को सिलबट्टे या ग्राइडर में पीस लें, पिसी हुई चटनी को बाउल में निकाल कर ,उसमें एक नीबू का रस मिला लें, अगर नीबू ना हो तो अमचूर मिलाया जा सकता है।
इसे आप रोटी, पुलाव, खिचड़ी, या दाल के साथ भी खा सकते हैं।
 
न्युट्रिशन फैक्ट्स

57   कैलोरीज / चम्मच

4. 5   ग्राम फैट />चम्मच

भाँग की चटनी के फायदे

1. कैंसर के लिए

भांग के बीज या भांग के बीज के तेल में कैनबिनोइड (Cannabinoid) नामक तत्व पाया जाता है, जो कैंसर से बचाने में मदद कर सकता है , साथ ही भांग के बीज व पत्तियों में एंटी-कैंसर गुण भी होता है, जो कैंसर होने के जोखिम को कम करने में मदद कर सकता है। इसके बीज को ट्यूमर और अल्सर से बचने के लिए भी उपयोग किया जा सकता है।

2. मधुमेह के लिए

अगर किसी को मधुमेह है, तो भांग के बीज की चटनी  लाभदायक हो सकती है, इसमें ओमेगा 3 पॉलीअनसैचुरेटेड फैटी एसिड (Omega-3 PUFA) मौजूद होता है, जो मधुमेह के मरीजों में टाइप 1 डायबिटीज (Insulin Dependence) के लक्षणों को कम करने में मदद कर सकता है।


3. हृदय के लिए

भांग के बीज में ओमेगा 3 और ओमेगा 6 फैटी एसिड मौजूद होते हैं, जो हृदय को स्वस्थ रखने में मदद कर सकते हैं।


4. उच्च रक्तचाप के लिए

हाई ब्लड प्रेशर या उच्च रक्तचाप की समस्या पर, चूहों पर हुए एक शोध के मुताबिक, भांग के बीज में मौजूद मिल प्रोटीन के सेवन से उच्च रक्तचाप में लाभ मिल सकता है , ऐसे में भांग के बीज उच्च रक्तचाप को कुछ हद तक ठीक कर सकते हैं।

5. मासिक धर्म के लिए

मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को कई तरह की समस्याएं जैसे – पेट दर्द और ऐंठन का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर घरेलू उपाय की बात की जाए, तो भांग को मासिक धर्म में होने वाले ऐंठन से छुटकारा पाने के लिए इसका उपयोग किया जा सकता है। इसमें एंटीस्पास्मोडिक गुण मौजूद होता हैं, जो मासिक धर्म में होनी वाली ऐंठन से राहत दिला सकते है।

6. एंटी-इन्फ्लेमेटरी

भांग के बीज या भांग बीज के तेल में कैनबिनोइड्स (Cannabinoids) मौजूद होते हैं, जिसमें एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं। अपने इस गुण के कारण यह शरीर में सूजन या अधिक सूजन के कारण होने वाले कैंसर से बचाव कर सकता है , ऐसे में अगर किसी को शरीर में सूजन के कारण कोई समस्या हो रही है, तो इसमें मौजूद एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण कुछ हद तक राहत दिलाने में मदद कर सकते है। 

7. रोग-प्रतिरोधक क्षमता के लिए

अगर किसी की रोग-प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो, तो वह व्यक्ति कई तरह की बीमारियों का शिकार हो सकता है। ऐसे में भांग बीज में पाए जाने वाले कैनबिनोइड्स को लेकर जानवरों पर कई वैज्ञानिक शोध किए गए हैं। इन शोध में जो परिणाम सामने आए हैं, उसके अनुसार कैनबिनोइड्स कई प्रकार की प्रतिरक्षा कोशिकाओं की कार्यप्रणाली को मॉड्यूलेट करने का काम कर सकता है।

8. त्वचा के लिए

भांग के बीज का तेल त्वचा के लिए भी लाभकारी हो सकता है। इसका उपयोग सूर्य की हानिकारक किरणों से त्वचा को होने वाले क्षति से बचा सकता है। इसके अलावा, यह स्किन कैंसर से भी बचाव कर सकता है।

9. पाचन के लिए

अगर किसी को पाचन संबंधी समस्या है, तो भांग एक औषधि की तरह काम कर पाचन की समस्या को ठीक करने में मदद कर सकती है। जैसा कि हमने ऊपर बताया कि इसमें कैनबिनोइड्स (Cannabinoids) नामक कंपाउंड पाया जाता है, जो पेट दर्द, दस्त और सही पाचन में लाभकारी हो सकता है। 

भांग के बीज में मौजूद पौष्टिक तत्व

भांग के बीज के पौष्टिक तत्व –

पौष्टिक तत्व प्रति 100 ग्राम

एनर्जी 600 केसीएल
प्रोटीन 33.33 ग्राम
टोटल लिपिड (फैट) 50 ग्राम
कार्बोहाइड्रेट 6.67 ग्राम
फाइबर, टोटल डायटरी 3.3 ग्राम
आयरन 9 मिलीग्राम
पोटैशियम 800 मिलीग्राम
फैटी एसिड, टोटल सैचुरेटेड 3.33 ग्राम

स्वलिखित लेख

English version

Hemp seed sauce
 Many types of sauce are made in Uttarakhand state, which are quite tasty as well as nutritious.

 Hemp seeds sauce
 Well, as soon as the name of cannabis comes to mind, the idea of ​​its intoxication comes to mind, but the surprising thing is that there is absolutely no intoxication in the seed of cannabis that gives rise to the cannabis plant.  The seeds are called hemp seeds in English.

 How to make cannabis seeds sauce

 To make cannabis sauce, first clean the hemp seeds, then roast them lightly in the same way as the cumin seeds, etc., when a slight fragrance comes out of it, take it off to cool down.  Give

 Till the seeds are cold, wash the green coriander to grind with it, clean two green chillies in big pieces, half a teaspoon red chilli powder, a pinch of turmeric, salt according to taste and all ingredients  Grind it, take out the chutney in a bowl, and mix one lemon juice in it, if lemon are not there then dry mango powder can be added.
 You can also eat it with roti, casserole, khichdi, or lentils.
 
 Nutrition Facts

 57 calories / teaspoon

 4. 5 grams of fat

 Benefits of hemp sauce

 1. For Cancer

 Cannabinoid is found in hemp seeds or hemp seed oil, which can help protect against cancer, as well as hemp seeds and leaves that have anti-cancer properties, which cause cancer.  May help reduce risk.  Its seeds can also be used to avoid tumors and ulcers.

 2. For Diabetes

 Cannabis sauce can be beneficial if someone has diabetes, it contains omega 3 polyunsaturated fatty acids (Omega-3 PUFA), which can reduce the symptoms of type 1 diabetes in patients with diabetes  Can help


 3. For the heart

 Hemp seeds contain omega 3 and omega 6 fatty acids, which can help keep the heart healthy.


 4. For High Blood Pressure

 On the problem of high blood pressure or high blood pressure, according to a research conducted on mice, the intake of mill proteins present in cannabis seeds can provide benefit in high blood pressure, so cannabis seeds can cure high blood pressure to some extent.  Huh.

 5. For menstruation

 During menstruation, women face many problems such as abdominal pain and cramps.  In such a situation, when talking about home remedies, cannabis can be used to get rid of menstrual cramps.  It has antispasmodic properties, which can relieve menstrual cramps.

 6. Anti-inflammatory

 Cannabinoids are present in cannabis seeds or cannabis seed oil, which has anti-inflammatory properties.  Due to its properties, it can protect against cancer caused by inflammation or excessive inflammation in the body, so if someone is having problems due to inflammation in the body, then the anti-inflammatory properties present in it are somewhat relieved.  Can help in getting relief.

 7. For immunity

 If someone's immunity is weak, then that person can be the victim of many diseases.  In this case, many scientific researches have been done on animals regarding cannabinoids found in cannabis seeds.  According to the results revealed in these research, cannabinoids can modulate the functioning of several types of immune cells.

 8. For the skin

 Cannabis oil can also be beneficial for the skin.  Its use can protect skin from harmful rays of the sun.  Apart from this, it can also prevent skin cancer.

 9. For Digestion

 If someone has digestive problems, cannabis can help in correcting the digestive problem by acting like a medicine.  As we mentioned above, it contains a compound called cannabinoids, which can be beneficial in abdominal pain, diarrhea and correct digestion.

 Nutritional elements present in cannabis seeds

 Nutritional elements of cannabis seeds -

 Nutritious ingredients per 100 grams

 Energy 600 KCL
 Protein 33.33 grams
 Total Lipid (Fat) 50g
 Carbohydrate 6.67 grams
 Fiber, Total Dietary 3.3 grams
 Iron 9 mg
 Potassium 800 mg
 Fatty acid, total saturated 3.33 grams

 Holographic text

किनोआ - Quinoa

किनोवा - QUINOA हममें से बहुत सारे लोगों ने किनोवा की खेती के बारे में ( QUINOA FARMING)  का नाम सुना होगा। बहुत से लोगों को शाय...